बेमेतरा

स्कूलों में प्रैक्टिकल शुरू नहीं, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी खराब
22-Nov-2023 3:30 PM
स्कूलों में प्रैक्टिकल शुरू नहीं, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी खराब

डीईओ ने नोटिस जारी कर संचालन समूह व शिक्षकों से जवाब मांगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 नवंबर।
जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को साजा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा, शासकीय प्राथमिक शाला सोनचिरैया, तोरन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटरांका, बनरांका, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थानखम्हरिया, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी व शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल सैगोना का निरीक्षण किया।

डीईओ अरविन्द कुमार मिश्रा ने हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में पाया कि कुछ स्कूलों में प्रायोगिक कार्य निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार नहीं कराए गए हैं। जबकि शासन ने जुलाई से ही प्रायोगिक कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं कई विद्यालयों में प्रायोगिक कार्य प्रारंभ ही नहीं हुए हैं।

इस पर डीईओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटरांका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक थानखम्हरिया एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनरांका के प्राचार्यों एवं संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ जारी करने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान गायब रहे शिक्षक, नोटिस जारी

डीईओ मिश्रा के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों छाया जैन व्याख्याता, नीति तिवारी व्याख्याता, मनीषा सिंह व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटरांका, नंदकुमार वैष्णव, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला तोरन, बेनीराम कश्यप शिक्षक, निशा वर्मा शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी को बिना सूचना के अनाधिकृत तौर पर अनुपस्थिति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मिश्रा ने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता खराब मिली। 

डीईओ ने संबंधित संचालन समूह एवं विद्यालय के प्रधान पाठक को मध्यान्ह भोजन में निर्धारित गुणवत्ता का पालन नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। शासकीय हाई स्कूल सैगोना में डीईओ ने कक्षा 9वीं में छात्रों को रसायन विषय की पढ़ाई कराई। उन्होंने माहवार निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्णता को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news