बेमेतरा

कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने दिए निर्देश
24-Nov-2023 2:34 PM
कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर सभी  व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 नवंबर।
तीन दिसंबर को होने वाली विधानसभा मतगणना को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा द्वारा खास सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर एल्मा ने बीते बुधवार और आज गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण मतगणना स्थल पहुँचे। उन्होंने वहां मतगणना संबंधी सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा।

3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के हर चरण के लिए पूरी पारदर्शिता की कार्य योजना बनाई गई है। बेरीकेट, अभ्यर्थी, उनके एजेंट की बैठने की व्यवस्थाओं के साथ ही, कम्प्यूटर, फोटो कॉपियर मशीन, माइक आदि व्यवस्थाओं की भी मौके पर जानकारी ली। उन्होंने मीडिया सेंटर में सभी जरूरी सुविधाएं टी.व्ही, कम्प्यूटर, टेलीफोन, नेट, फैक्स फोटो कॉपियर मशीन, आदि देने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में बिजली, पेयजल, शौचालय, फायर बिग्रेड, मेडिकल कैम्प आदि समय रहते 30 तारीख तक पूरी करने के निर्देश दिए। एल्मा ने मतगणना में लगे अधिकारी - कर्मचारियों को नाश्ते से लेकर भोजन व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा जिसकी जो जिम्मेदारी तय की गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। मतगणना के प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को मतगणना प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उसके बाद ही अगले राउंड की गिनती शुरू होगी।  

कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि मतगणना में ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी कर्मचारी 3 दिसंबर को सवेरे 6.30 बजे तक मतगणना स्थल पर आवश्यक पहुंच जाये। उन्होंने कहा कि ध्यान रखा जाए कि मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित है। बिना प्रवेश पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा, अत: जारी प्रवेश पास साथ अवश्य लाये। 

कलेक्टर ने बताया कि मतदान केन्द्रों के समान ही मतगणना केन्द्र में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधियों तथा पत्रकारों आदि के लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news