नारायणपुर

मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण
02-Dec-2023 9:17 PM
मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण

नारायणपुर, 2 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2023 तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने बताया कि शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित मतगणना हॉल में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। गणना हेतु 14 टेबल, डाक मतपत्रों की गणना हेतु 2 टेबल एवं ईटीबीपीएस प्री काउंटिंग के लिए टेबल लगाया गया है। डाक मतपत्रों की गणना प्रात: 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इसके बाद ईवीएम की गणना 8.30 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होने कहा कि मतगणना का कार्य संवेदनशील होता है। इसलिए गलती किए बिना मतगणना के लिए पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझने और पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ मतगणना का कार्य करने के निर्देश दिए। 

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर कमलेश सिंह और भुवालसिंह ठाकुर ने प्रस्तुतीकरण के जरिए मतगणना की तकनीकी प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी दिया।

 मास्टर ट्रेनर ने डाक मतपत्रों के माध्यम से प्राप्त मतो की गणना के बारे में भी बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में देनी होगी। उन्होंने प्रशिक्षण में एड्रेस टैग खोलने की प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट दिखाने तक की प्रक्रिया संबंधी सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक दी। 

प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मंडावी, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य, पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी रामसिंह सोरी सहित मतगणना कार्य से संबंधी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news