नारायणपुर

आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए आवेदन 21 दिसंबर तक आमंत्रित
11-Dec-2023 3:47 PM
आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए आवेदन 21 दिसंबर तक आमंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 11 दिसम्बर।  नारायणपुर परियोजना के अन्तर्गत ग्रामों में पुराने आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 दिसंबर सायं 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। ग्राम पंचायत टेमरूगांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता के 1 पद, केरलापाल के हल्बापार में सहायिका के 1 पद, बोरण्ड नयापारा में सहायिका के 1 पद, हुच्चाकोट में सहायिका के 1 पद  और गुडरीपारा सिंगोड़ीतराई में सहायिका के 1 पद रिक्त है। जिस ग्राम, वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाना है, उस ग्राम के इच्छुक महिला उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र स्वयं अथवा पंजीकृत डॉक से परियोजना कार्यालय नारायणपुर में 21 दिसंबर सायं 5.30 बजे तक आमंत्रित किया गया है।

उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना नारायणपुर से संपर्क कर सकते हैं।

डीएमएफ और सीएसआर के नोडल अधिकारी नियुक्त

नारायणपुर, 11 दिसम्बर।  कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिला खनिज न्यास निधि एवं सीएसआर के नस्तियों के प्रस्तुतिकरण हेतु पूर्व में जारी आदेशों को अधिक्रमित करते हुए जिला खनिज न्यास निधि के नोडल अधिकारी और सीएसआर के सहायक नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मण्डावी को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news