कवर्धा

बंद गुड़ फैक्ट्री में लाखों की चोरी, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
23-Dec-2023 8:56 PM
बंद गुड़ फैक्ट्री में लाखों की चोरी,  नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 23 दिसंबर। विगत दो वर्ष से बंद गुड़ फैक्ट्री में 3 लाख की चोरी करने वाले 3 आरोपियों एवं एक नाबालिग को थाना पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस  के अनुसार  प्रार्थी अरविंद कुमार जाट  उत्तर प्रदेश, हाल ग्राम खडौदा खुर्द थाना पिपरिया जिला कबीरधाम द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया। कि मेरे बड़े भाई देवेन्द्र जाट के ग्राम रबेली में स्थित 2 वर्षों से बंद पड़ा गुड़ फैक्ट्री में सामान रखा हुआ था। जो 12 नवंबर की रात करीब 8  बजे से 21 दिसंबर की सुबह 8 बजे के बीच गुड़ फैक्ट्री में बने मकान के दरवाजा को तोडक़र मकान के अंदर रखे लोहे के गरारी 11 नग, ब्रास 14 नग, मोटर 100 एच.पी. का, कुलर हाइड्रॉलिक प्लेट 12 नग मोटर स्टार्टर रेगुलेटर, धर्मकांटा का प्रिंटर मशीन कलच, रबर बेल्ट, लाईन चेन्जर, पीनियन 06 नग, ब्राकिट, 2 गेयर शाप्ट एवं गुड फैक्ट्री का लोहे का अन्य सामान नहीं है। जिसकी लगभग किमत 3 लाख रु.है। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही  मंगल सिंह धुर्वे, छोटु ऊर्फ शाहिद खान दोनों निवासी आदर्श नगर कवर्धा, बबलू खान अटल आवास घुघरी रोड कवर्धा एवं नाबालिगसे साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथन लिया गया।

आरोपियों ने रात करीब 12 बजे आरोपी बबलू खान के वाहन क्र. सी.जी.जे.पी.- 1686 में जाकर मकान के ताला को तोडक़र घर अंदर रखे सामान चोरी गये माल मशरूका लोड करना बताया। आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये सामाग्री को जब्त किया गया।  आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news