बेमेतरा

बारिश के बीच यातायात जागरूकता दौड़
19-Jan-2024 3:47 PM
बारिश के बीच यातायात जागरूकता दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जनवरी।
बे-मौसम रिमझिम बारिश के बीच जिला मुख्यालय में सडक़ सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ। साथ ही यातायात जागरूकता दौड़, त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर का विमोचन किया गया। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की प्रेरणा, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने,सीट बेल्ट लगाने, यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधी विविध आयोजन सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। 

कलेक्टर रणबीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता यातायात जागरूकता दौड़ को हरी झंडी दिखायी। स्वयं भी दौड़ में शामिल हुए। जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल ग्राउंड से स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कंतेली तक जागरूकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला प्रशासन के अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी,गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। 

यातायात जागरूकता दौड़ समापन कार्यक्रम के विधायक दिपेश साहू मुख्यअतिथि के टूर पर शामिल हुए। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि सडक़ पर होने वाले हादसे में किसी के घर का एक इंसान दूर हो जाता है।

हमें इस तरह की कम्युनिटी डेवलपमेंट करनी चाहिए कि जो नियमों का पालन करे, उनके साथ रहें। नियमों का पालन करते हुए अच्छा नागरिक बनें व दूसरों को भी प्रेरित करते रहें। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके, बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है, इस हेतु आमजनों को घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर विमोचन किया गया जहां कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो हेल्पलाइन नंबर पर फोटो एवं वीडियो बनाकर भेज सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news