धमतरी

श्रृंगी ऋषि विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह
04-Feb-2024 2:19 PM
श्रृंगी ऋषि विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 फरवरी।
विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता 100 मीटर रेस,  200 मीटर रेस,  कुर्सी दौड़,  स्लो साइकिल रेस, स्कीपिंग, कबड्डी, खो- खो  क्रिकेट आदि खेलों का विद्यालय स्तर पर आयोजन किया गया था। 

जिसका प्रमाण पत्र, मेडल एवं पुरस्कार से सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में 26 जनवरी के स्वर्णिम सुप्रभात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें  विद्यालय के बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत, देश भक्ति नृत्य,छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति नृत्य का आयोजन किया गया था, जिसके सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एस के प्रजापति ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती है और सभी बच्चे बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। वास्तव में यह आयोजन एक प्रशंसनीय कार्यक्रम था। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

इस कड़ी पर विद्यालय के प्रधान पाठक एसपी चक्रधारी, प्रधान पाठिका सुनिधि राठौर, प्रधान पाठिका  माध्यमिक विभाग चैन चौधरी एवं शिक्षकों में जीएल साहू, चैतन कुमार डडसेना, मानसिंह साहू, देवकुमार प्रभात यादव, चित्रलेखा मोहबे, भारती शर्मा, तिलोत्मा बाग, चांदनी साहू, सोनाली सोनी, मीनाठाकुर राजनंदनी साहू आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। खेलकूद का विशेष कार्य विद्यालय के पीटी सर खेमराज साहू एवं सैमुएल मशईह के मार्गदर्शन में आयोजित था। सभी शिक्षकों ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये। उक्त कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के शिक्षक सीके डडसेना द्वारा दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news