धमतरी

45 लाख से होगा स्टाप डेम का कायाकल्प
05-Feb-2024 3:01 PM
45 लाख से होगा स्टाप डेम का कायाकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 5 फरवरी। हमने बनाया है हम ही संवारेंगे की तर्ज पर विधायक अजय चन्द्राकर ने पांच साल बाद फिर से नगर पंचायत को करीब पौने दो करोड़ रुपए की स्वीकृति दिलाई। निकाय द्वारा इसके लिए दो निविदा प्रक्रिया पूरी की गई। अब लोकल नाले में साफ-सफाई एवं मरम्मत का काम जारी है।

ज्ञात हो कि पांच बरस पहले रविकांत चन्द्राकर की अगुवाई वाली भाजपा शासित नगर पंचायत कुरुद में लाखों रुपए खर्च कर छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर से लेकर चरमुडिय़ा रोड तक करीब एक किमी लम्बे लोकल नाले का जीर्णोद्धार कर उसमें बोल्डर पिचिंग, इंटरलॉक टाइल्स और सीसी ब्लाक का काम करवाया गया था। साथ ही इसके मध्य भाग को स्टाप डेम की तरह विकसित कर दोनों किनारों में सोलर लाइट लगाकर इस पूरे क्षेत्र को रमणीय स्थल बनाया गया था।

जिससे यहां के मार्निंग एवं इवनिंग वॉक करने वालों की चांदी हो गई थी। जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए कुछ पार्षदों ने अपने मद से आसपास बैठने के लिए कुर्सियां लगवा दी, जिसके चलते स्टापडेम मेल-मिलाप एवं बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले युवा जोड़ों का पसंदीदा स्थान बन गया, लेकिन विगत सालों में रखरखाव के अभाव में नगर का यह खूबसूरत इलाका फिर से उजाड़ होने लगा।

जगह-जगह बोल्डर पिचिंग एवं इंटरलॉक टाइल्स उखडऩे लगी, एक एक करके अधिकांश सोलर लाइट बंद हो गई। तब हमने बनाया है हम ही सुधारेंगे की तर्ज पर विधायक अजय चन्द्राकर ने इसे फिर से संवारने नगर पंचायत से प्रस्ताव तैयार करवा शासन के अधोसंरचना मद से 45.32 लाख रुपए की स्वीकृति दिलवाई। अब संबंधित ठेकेदार द्वारा आरडी 900 एम से आरडी 2300 एम तक की साफ-सफाई करने के बाद डेम का पानी खाली कर भीतर की मिट्टी निकाली जा रही है। इसके बाद बिगड़े काम को सुधारने का कार्य किया जाएगा।

नपं नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, अनिल चन्द्राकर, सुनिल अग्रवाल, मालकराम साहू, सुनिल,संजू चन्द्राकर, कमलेश रेड्डी आदि नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन से गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। इस बारे में वार्ड पार्षद एवं सभापति मनीष साहू ने सभी नागरिकों को आश्वस्त किया है कि काम तय मापदण्ड के मुताबिक ही पूरा कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news