धमतरी

8, 9 व 10 को पहुंचेगी मोदी गारंटी की गाड़़ी
06-Feb-2024 2:15 PM
8, 9 व 10 को पहुंचेगी मोदी गारंटी की गाड़़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 6 फरवरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दूसरे चरण में नगरनिगम धमतरी में 8 से 10 फरवरी तक संकल्प शिविर आयोजित किया जायेगा।  आयुक्त, नगरनिगम धमतरी विनय पोयाम ने बताया कि 8 फरवरी को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक पुरानी कृषि उपज मंडी सुंदरगंज वार्ड में तथा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक हटकेशर स्कूल खेल मैदान, हटकेशर वार्ड धमतरी में संकल्प शिविर लगेगा।  इसी तरह 9 फरवरी को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक इंडोर स्टेडियम, आमातालाब के पास आंबेडकर वार्ड तथा दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक एकलव्य खेल परिसर गोकुलपुर वार्ड और 10 फरवरी को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक साहू बाड़ा, दुर्गा मंदिर, सोरिदभाट धमतरी में प्रधानमंत्री मोदी के गारंटी की गाड़ी पहुंचेगी।

 उक्त संकल्प शिविरों में आधार कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य जांच कर उठाया जा सकता है।

साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, राशन कार्ड का नवीनीकरण, श्रम पंजीयन, पेंशन योजना एवं महतारी वंदन योजना के संबंध में फॉर्म उपलब्ध एवं भराया जायेगा। कलेक्टर सुश्री गांधी ने नागरिकों से अपील की है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लग रहे उक्त संकल्प शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठायें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news