धमतरी

जिले में 6.10 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन
06-Feb-2024 2:16 PM
जिले में 6.10 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन

धमतरी, 6 फरवरी। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जिले में एक लाख 25 हजार 80 किसानों के एक लाख 28 हजार 874 रकबा हेक्टेयर पंजीकृत किया गया था।

कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु 100 नोडल अधिकारियों की नियुक्ती की गयी, जनके द्वारा प्रत्येक खरीदी केन्द्रों में शासन के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित तथा योजनाबद्ध ढंग से निरीक्षण किया गया है।

जिला खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन अवधि एक नवम्बर 2023 से 04 फरवरी 2024 तक जिले के 100 उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से पंजीकृत किसानों में से एक लाख 21 हजार 660 किसानों से कुल 6 लाख 10 हजार 759 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। उपार्जित धान के निराकरण के लिये कस्टम मिलिंग कार्य हेतु जिले में 125 अरवा मिल एवं 98 उसना मिल, कुल 223 मिल पंजीकृत है, जिनके द्वारा 5 लाख 49 हजार 318 मीट्रिक टन डीओ जारी करा कर, जारी डीओ के विरूद्ध 4 लाख 76 हजार 711 मे.टन धान का उठाव किया गया है तथा पंजीकृत मिलर्स द्वारा धान उठाव का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिले के पंजीकृत मिलर्स द्वारा अब तक नागरिक आपूर्ति निगम धमतरी में 65 हजार 839 मीट्रिक टन एवं भारतीय खाद्य निगम धमतरी में 84 हजार 658 मीट्रिक टन कुल एक लाख 50 हजार 497 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है तथा मिलर्स द्वारा निरंतर नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम धमतरी में चावल जमा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news