धमतरी

क्रिकेट के प्रति दीवानगी से नगरी को मिलेगी नई पहचान-डॉ. लक्ष्मी
07-Feb-2024 2:47 PM
क्रिकेट के प्रति दीवानगी से नगरी को मिलेगी नई पहचान-डॉ. लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 फरवरी।
नगरी में स्पोर्ट्स क्लब द्वारा रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ सोमवार को पूर्व विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखनलाल ध्रुव, बंटी नाग, राजेंद्र सोनी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नगरी,पेमन स्वर्णबेर, पार्षद जियाउद्दीन रिजवी, सुनीता निर्मलकर बबला कश्यप, रवि ठाकुर,उपस्थित हुए।

स्पर्धा में 32 टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिसमें विजेता को 2 लाख रुपए व कप तथा उपविजेता को एक लाख रुपए व कप प्रदान किया जाएगा। इस स्पर्धा का यह तीसरा साल है। आयोजन को लेकर नगरी में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित हुए। पूरा मैदान में दूधिया रौशनी से नहा रहा है, साउंड सिस्टम के साथ कवरेज भी किया जा रहा है, निर्णय के लिए थर्ड अंपायर रखा गया है। 

शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि नगरी क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति दीवानगी का नजारा मैदान में बड़ी संख्या में पहुंची दर्शकों की भीड़ के रूप में दिखाई दे रहा है। यही भीड़ आयोजन कर्ताओं को भव्य आयोजन का हौसला देती है। ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है, जिससे कहा जा सकता है कि क्रिकेट के प्रति दीवानगी नगरी क्षेत्र को नई पहचान दिलायेगीं। खेलों से जहां हम स्वस्थ रहते है वहीं करियर निर्माण की भी संभावना है, इसलिए विद्यार्थियों को खेलों को अपने जीवन में जरूर शामिल करना चाहिए पर प्राथमिकता हमेशा शिक्षा को देना चाहिए। जो विद्यार्थी पढ़ाई और शिक्षा में बेहतर सामंजस्य बैठाने में सफल होता है वह अच्छी सेहत के साथ सफलता की मंजिल को हासिल करता है। 

नगरी आंचल में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन कर स्पोर्ट्स क्लब ने जहां खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा अवसर दिया। वहीं क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन के लिए व्यवस्था की। इस भव्य आयोजन के लिए स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। अनवर रजा अध्यक्ष स्पोर्ट्स क्लब नगरी ने क्षेत्र के सभी क्रिकेट प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाने अपील की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news