मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

वित्तीय साक्षरता व जागरूकता पर सेमिनार आयोजित
01-Mar-2024 4:36 PM
वित्तीय साक्षरता व जागरूकता पर सेमिनार आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 मार्च।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार समर्पित संस्था द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेन्द्रगढ़ में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता पर सेमिनार आयोजित किया गया।

सेमिनार में वीडियो के माध्यम से बैंकिंग जमा योजनाएं,  ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षा के उपाय, वित्तीय प्रबंधन, ओटीपी की गोपनीयता की जानकारी, सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल फोन एवं चार्जर के द्वारा होने वाले हैकिंग, मेसेज एवं ईमेल आए अज्ञात लिंक को न खोलने, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ऑनलाइन खरीदी में सावधानी को वीडियो के माध्यम से समझाया गया। 

साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा आवाज और फोटो के माध्यम से भी फ्रॉड के नए-नए तरीके से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। संस्था की व्याख्याता अर्चना वैष्णव, अंजलि सिंह, सुनीता कोल, सुमित जायसवाल, अन्ना मेरी, राजीव सोनी, बलराज दास सुरेंद्र जायसवाल, प्रीति लता सहित छात्राएं शामिल होकर लाभान्वित हुईं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news