मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

महिला दिवस पर खेलकूद, सम्मान समारोह
08-Mar-2024 2:46 PM
महिला दिवस पर खेलकूद, सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 मार्च।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के सौजन्य से जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अनिल केशरवानी ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीत का जो जूनून है, जीतने की जो भावना है, वह प्रतिद्वंदिता में नहीं प्रतिस्पर्धा में होनी चाहिए। 

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों और कब से मनाया जा रहा है, उसके इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसने धरती को माता का दर्जा दिया है। नदियों को अपनी मां कहा। उन्होंने मनुस्मृति के दूसरे अध्याय के श्लोक यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता: का अर्थ बताते हुए कहा कि जहां स्त्रियों की पूजा होती है, वहां देवता वास करते हैं और जहां स्त्रियों की पूजा नहीं होती और उनका सम्मान नहीं होता, वहां किए गए अच्छे कर्म भी निष्फल हो जाते हैं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को अपने स्तर पर आगे बढ़ते रहने लगातार प्रयास कर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।

वॉलीबॉल और कबड्डी में खडग़वां व रस्साकसी में नई लेदरी ने बाजी मारी
महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 9 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर दौड़, गोला एवं तवा फेक) खेल आयोजित किए गए। विजेता खिलाडिय़ों एवं टीम को खेल विभाग द्वारा समृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खडग़वां तथा मनेंद्रगढ़ कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें खडग़वां की टीम ने जीत हासिल की वहीं मनेन्द्रगढ़ कॉलेज उपविजेता रही। 

इसी प्रकार कबड्डी प्रतिस्पर्धा बुंदेली तथा खडग़वां के मध्य हुआ। जिसमें खडग़वां की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में भी जीत हासिल की वहीं बुंदेली की टीम उपविजेता रही। रस्साकसी का खेल नई लेदरी तथा मनेंद्रगढ़ ग्रामीण के मध्य हुआ जिसमें नई लेदरी की महिलाओं ने जीता। इसके साथ ही जलेबी दौड़, लंगड़ी दौड़ तथा कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। इन खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news