मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

महतारी वंदन, पहली किश्त के साथ ही महिलाओं में उत्साह
11-Mar-2024 7:27 PM
महतारी वंदन, पहली किश्त के साथ ही महिलाओं में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 मार्च।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत एमसीबी जिले की 1 लाख 1 हजार 826 महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किश्त एक हजार रूपए का अंतरण किया गया।

कार्यक्रम मनेन्द्रगढ़ स्थित विमल श्री टॉकीज में आयोजित किया गया, जहां प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को एलईडी स्क्रीन  पर देखा-सुना गया।

इस अवसर पर विधायक के द्वारा हितग्राहियों को नया राशन कार्ड वितरित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान के लिए अनेक योजना लागू की है। हमारी सरकार भी महिला सम्मान की रक्षा और उनके मान बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। महतारी वंदन योजना की शुरुआत इस दिशा में एक और कदम है। इस योजना से हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये की राशि आयेगी, जिससे छोटी-छोटी जरूरतों को वे आसानी से पूरा कर पाएंगी। यदि किसी माता-बहन के खाते में पैसा नहीं आया है तो चिंता करने की बात नही है। अपनी समस्या टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर बता सकती हैं। 

उन्होंने  कहा कि हमने जो भी वायदा किया था। हमारी सरकार उन सभी वायदों को तेजी से पूरा कर रही है। देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन के दौरान विमल श्री टॉकीज परिसर तालियों से गूंजता रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news