बेमेतरा

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक प्राथमिकता से पहुंचाएं-साव
14-Mar-2024 4:00 PM
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों  तक प्राथमिकता से पहुंचाएं-साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 मार्च। उप मुख्यमंत्री एवं बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्यों की समीक्षा नहीं बल्कि परिचयात्मक बैठक करने आया हूँ। उन्होंने अधिकारियों ने बारी-बारी से अपना परिचय दिया। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को कहा कि नई ऊर्जा व उत्साह के साथ काम करें।

सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें एवं केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक प्राथमिकता से पहुँचाएं। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक दीपेश साहू, विधायक ईश्वर साहू,अध्यक्ष जि़ला पंचायत सुनीता साहू,कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार साहू, सीईओ जिला पंचायत के सीईओ टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री साव ने कई उदाहरण देकर कहा कि सभी को समय के साथ अपने काम के तौर-तरीकों में भी बदलाव करना होगा। हमें तकनीकी ज्ञान और नए कौशल के साथ आगे बढऩा होगा। अपने कार्यालयों में कार्य विभाजन कर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें जिससे कार्य समय पर पूर्ण हो सके। उन्होंने अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों का इस प्रकार निर्वहन करें कि आपके कार्यों से आपकी पहचान और प्रतिष्ठा बढ़े। इससे सरकार पर भी लोगों का भरोसा बढ़ेगा।

साव ने विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को नियमित रूप से मैदानी क्षेत्र में जाकर जमीनी कार्य देखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों के मैदानी क्षेत्र में पहुंचने से कार्य और गति आती है साथ ही अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत पता चलती है। उन्होंने सरकार की विशेष प्राथमिकता की योजनाओं में गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news