बेमेतरा

लू से बचाव के लिए गाइडलाइन
15-Mar-2024 2:42 PM
लू से बचाव के लिए गाइडलाइन

बेमेतरा, 15 मार्च। मार्च महीने के आते ही मौसम में बदलाव आ गया हैं। तेज धूप होने से गर्मी का एहसास भी दिखने लगा हैं। गर्मी के मौसम में लोगों के लू से प्रभावित होने की खबरें प्राप्त होते रहती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चुरेंद्र ने बताया कि लू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना तथा सिर में तेज दर्द होना, अधिक प्यास लगना, पेशाब कम होना व जलन होना, पसीना नहीं आना व भूख कम लगना, चक्कर आना तथा कभी-कभी बेहोश हो जाने जैसे लक्षण भी हो सकते हैं।  इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल ही उपचार कराया जाना चाहिए। तेज गर्मी के कारण लू लगने के अलावा मांसपेशियों में दर्द, थकावट तथा बेहोशी भी हो सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news