मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विज्ञान-गणित मॉडल में बरकेला ने बाजी मारी
17-Mar-2024 2:34 PM
विज्ञान-गणित मॉडल में बरकेला ने बाजी मारी

छात्रों की प्रतिभा को आगे बढऩे का मिला मंच -डीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 मार्च।
संकुल केंद्र बरकेला ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने का मंच प्रदान किया है। उक्त बातें संकुल केंद्र बरकेला में आयोजित विज्ञान-गणित मॉडल प्रदर्शन एवं 8 प्रकार के विभिन्न विधाओं के प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के दौरान कही। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विज्ञान व गणित विषय के साथ सभी कौशलों पर रुचि बने रहे इस पर अपनी बात रखी। 

संकुल समन्वयक बरकेला विवेक सिन्हा ने बताया कि आठ अलग-अलग विधा हिंदी पठन, अंग्रेजी पठन, हिंदी लेखन, निबंध, चित्रकला, क्विज, कुर्सी दौड़ एवं चम्मच दौड़ सभी अलग-अलग कौशल पर छात्रों के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जा रहा है। इस दौरान विज्ञान व गणित मॉडल को अधिकारियों द्वारा देख कर सराहना की गई।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ सुरेंद्र जायसवाल ने विद्यार्थियों के बीच इस ललक को हमेशा बनाए रखने की बात कही। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पाण्डेय ने अपने अनुभव को साझा किया और सभी के मेहनत की सराहना की। 

कार्यक्रम में संकुल केंद्र खोंगापानी संकुल समन्वयक गणेश यादव ने भी अपने विचार रखे और हमेशा सीखने के गुणों को बरकरार रखने की बात कही। विज्ञान-गणित मॉडल में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक शाला बरकेला प्रथम एवं प्राथमिक शाला परसगढ़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक स्तर पर माध्यमिक शाला बरकेला प्रथम, माध्यमिक शाला परसगढ़ी द्वितीय, हाई स्कूल स्तर पर हाई स्कूल बरकेला के मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मॉडल की सभी ने सराहना की। सभी को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया। अन्य आयोजित हुए गतिविधियों मे 51 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। 

इस अवसर पर संकुल स्तर पर सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया एवं शत-प्रतिशत उपस्थित पर छात्र को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक मनीष यादव, कमरुदीन एवं बृजेश शर्मा उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल अंतर्गत शाला के सभी संस्था प्रमुख सुनील गुप्ता, विश्वजीत पटेल, विष्णु सिंह, सभी व्यख्याता एवं शिक्षक अरुणा शुक्ला, अंजुलता, नमिता, जगदीश प्रसाद, सुरेश भगत, कौशल ठाकुर, आकाश शर्मा एवं कार्यालय सहायक सभी का सहयोग सराहनीय रहा। मंच का संचालन विवेक सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य सुरेश पटेल के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news