बेमेतरा

शिवनाथ नदी में गिरी बस, 28 घायल
18-Mar-2024 2:44 PM
शिवनाथ नदी में गिरी बस, 28 घायल

8 गंभीर को रायपुर भेजा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 मार्च।
रविवार दोपहर को बेमेतरा-सिमगा मार्ग में शिवनाथ नदी पर बने पुराने पुल में बस पलटने से 28 सवारी घायल हो गए। घायलों में शामिल 8 लोगों को सिमगा अस्पताल से उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर भेजा गया है। सभी सवारी बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम मटका से सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम कामता जा रहे थे। घायलों में बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग शामिल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा से सिमगा की ओर जाते समय सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट कर पुल से नीचे गिर गई, जिससे बस में सवार 28 लोगों को चोट पहुंची है। पुल से बस नीचे गिरने के बाद आसपास के लोगों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। बताया गया कि बेमेतरा सिटी कोतवाली के ग्राम मटका में बागेश्वर ध्रुव के परिवार व रिश्तेदार सिमगा थाना क्षेत्र ग्राम कामता में कलीराम ध्रुव के घर छठ्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि वाहन चालक की लापरवाही की वजह से बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गई। बेमेतरा थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सिमगा में भर्ती किया गया था। दुर्घटना में 28 लोगों को चोट पहुंची है, जिसमें से 8 सवारियों को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

छठ्ठी कार्यक्रम में शामिल होने कामता जा रहे थे 
रविवार को दोपहर लगभग 3 बजे  ग्राम मटका से छठ्ठी कार्यक्रम के लिए बागेश्वर ध्रुव अपने परिवार सहित बस क्रमांक सीजी 07 ई 1491 सिमगा ब्लॉक के ग्राम कामता में कलीराम ध्रुव के यहां जा रहे थे। बस में लगभग 45 लोग सवार थे, जिसमें शिवानी ध्रुव, उर्मिला सेन, फैसिया बाई ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव, मंटोरा, कल्याणी साहू के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर भेजा गया। शेष घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में किया जा रहा हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news