मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अवैध वसूली की शिकायत, कृषि उपज जांच चौकी अस्थायी रूप से बंद
19-Mar-2024 8:52 PM
अवैध वसूली की शिकायत, कृषि उपज जांच चौकी अस्थायी रूप से बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 19 मार्च। एमसीबी जिले के घुटरीटोला स्थित छत्तीसगढ़ की सीमा पर अंतर्राज्यीय सीमा कृषि उपज जांच चौकी को व्यापारियों द्वारा की गई अवैध वसूली की शिकायत के बाद अधिकारी के निर्देश पर फिलहाल बंद कर दिया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि चेकपोस्ट के अभाव में बाहर से आने वाले अनाज और गल्ला पर टैक्स की वसूली विभाग द्वारा किस प्रकार और कैसे की जाएगी?

कृषि उपज मंडी समिति मनेंद्रगढ़ के मंडी क्षेत्रांतर्गत नगर पंचायत खोंगापानी के छग और मप्र के सीमावर्ती क्षेत्र घुटरीटोला में अंतरराज्यीय बैरियर की स्थापना राज्य शासन द्वारा विभागीय सहमति प्रदान किए जाने के बाद की गई थी। हाइवे के किनारे तंबू तानकर मंडी की जांच चौकी संचालित की जा रही थी, लेकिन चेकपोस्ट पर अनाज और गल्ला के अतिरिक्त सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों से वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कृषि उपज मंडी के चेक पोस्ट पर अवैध वसूली को लेकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स और कृषि उपज मंडी के अधिकारियो में नोक-झोंक के बाद व्यापारियों ने 15 मार्च को कलेक्टर एमसीबी से मिलकर मंडी के अधिकारियों की शिकायत की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मंडी के कर्मचारियों द्वारा चेक पोस्ट पर बाहर से आए सभी प्रकार के माल वाहक गाडिय़ों को रोक कर मंडी का सील लगाकर

अवैध वसूली की जाती है और पैसे नहीं देने पर ट्रांपोर्टरों की गाड़ी रोक दी जाती है, जिससे व्यापारियों पर अधिक भार पड़ रहा है, जबकि मंडी को सिर्फ अनाज संबंधित गाडिय़ों को रोक कर उनका मंडी शुल्क लेना है। व्यापारियों के गंभीर आरोप और उनकी शिकायत के बाद कृषि उपज जांच चौकी को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। चेंबर ऑफ  कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि हमारी संस्था व्यापारियों का संगठन है। व्यापारियों के व्यापार को प्रभावित करने वाले, उनसे अवैध वसूली, व्यापारियों को डर-भय दिखाकर कोई भी अधिकारी कार्य करेगा चेंबर टीम हमेशा आवाज उठाएगी।

अफसर के निर्देश पर जांच चौकी बंद

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि उपज मंडी मनेंद्रगढ़ के सचिव अशोक कुमार सिंगरौल ने बताया कि विगत दिनों व्यापारियों के विरोध के बाद जेडीएम अंबिकापुर के निर्देशानुसार आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से जांच चौकी को बंद कर दिया गया है।

जांच चौकी के नहीं रहने से होगी टैक्स की चोरी

कृषि उपज मंडी मनेंद्रगढ़ के लेखापाल रामपाल मिश्रा का कहना है कि जांच चौकी के नहीं रहने से स्वाभाविक रूप से अवैध व्यापार होगा और टैक्स की चोरी होगी। उन्होंने कहा कि टैक्स की चोरी और अवैध व्यापार के लिए ही व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news