मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

फसल क्षति की शिकायत तत्काल दर्ज कराएं किसान
21-Mar-2024 8:06 PM
फसल क्षति की शिकायत  तत्काल दर्ज कराएं किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 मार्च।
एमसीबी जिले में असामयिक वर्षा दर्ज की गई है, जिससे फसल बीमा अंतर्गत गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना, अलसी एवं राई सरसों अधिसूचित फसलों को नुकसान होने की स्थिति निर्मित हुई है। जिन किसानों  द्वारा इन फसलों का बीमा कराया गया है, ऐसे बीमित किसान फसल नुकसान होने पर बीमा के प्रावधान के तहत अपने फसल नुकसान की सूचना बीमा कंपनी के पास शिकायत के रूप में दर्ज करा सकते हैं।

कृषि विभाग द्वारा किसानों को जानकारी दी गई कि वे अपने फसल क्षति के संबंध में क्रिन्यावयक बीमा कंपनी एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को सीधे उनके टोल फ्री न. 18002660700 अथवा 14447 पर कॉल करके फसल नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर शिकायत के रूप में दर्ज करा सकते हैं। फसल  क्षति की सूचना देते समय किसानों से अपने साथ अपनी फसल संबंधी जानकारी, किसान आवेदन आईडी, खाता नंबर, आधार नंबर, भूमि संबंधी विवरण तथा मोबाइल नंबर का विवरण साथ रखने के लिए कहा गया है।

फसल क्षति का आंकलन करें - कलेक्टर
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट द्वारा कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बीमा कंपनी को संयुक्त दल गठित कर बेमौसम बारिश से हुई फसल क्षति का आंकलन तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। फसल क्षति की सूचना उपरांत बीमित किसानों में से प्रभावित किसानों को उनके फसल नुकसान आंकलन के आधार पर प्रावधान अनुसार क्षतिपूर्ति राशि प्रदाय की जाएगी। इसी प्रकार जिन किसानों ने फसल बीमा नहीं कराए हैं, वे सभी किसान अपने फसल क्षति की सूचना अपने ग्राम पटवारी की माध्यम से राजस्व विभाग को देते हुए आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा हेतु आवेदन कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news