बेमेतरा

ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से फसल नुकसान का आंकलन
22-Mar-2024 2:48 PM
ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से फसल नुकसान का आंकलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 मार्च। जिले में तीन-चार दिन से जिले में बेमौसम अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश और ओलावृष्टि का सीधा असर फसलों पर पड़ा है। फसलों की तबाही में अन्नदाताओं के चेहरों पर शिकन ला दी है। जिला प्रशासन ने भी किसानों के हुए इस नुकसान का आकलन करने और फसल बीमा मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर रणबीर शर्मा स्वयं जिले के ग्राम हथगुड़ी और डुंडा प्रभावित किसानों के खेत पहुँचें। कलेक्टर शर्मा ने खेत में जाकर फसलों का अवलोकन किया और प्रभावित किसानों से भी  बात की। उन्होंने किसानों से कहाँ कि फसल बीमा की राशि मिलेगी। उन्होंने रबी फसल चना, गेंहू और तिवरा की खड़ी और कटी फसल को देखा। उन्होंने फसल बीमा कंपनी के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर पंचायतवार सर्वे कर फसल के नुकसान का आकलन तैयार करें और उसी आधार पर किसानों को बीमा का मुआवजा दिया जाएगा। अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एसडीएम, घनश्याम तवर, उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना सहित तहसीलदार परमानंद बंजारे उपस्थित थे।

पिछले तीन दिनों से  के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से एक तरफ जहां तापमान में काफी गिरावट आ गई है, वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर फसलों पर पड़ा है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं,  चना और तिवरा की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

मुआवजे में किसानों को 37 हजार 500 रुपए प्रति हेक्टेयर मिलेगा

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है, जिससे जिले के कई गांवों में खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गयी है। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा उद्यानकी फसलें भी जिले में केला और पपीता को भी नुकसान हुआ हैं। जिससे किसान परेशान और चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि  कि इससे फसलों के उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी असर पडऩे की आशंका है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन को  लगभग 62.50 करोड़ का  एस्टीमेट बनाकर भेजा है। जिन किसानों के फसल बीमा है। उन्हें 37 हजार 500 रुपये प्रति हेक्टेयर मिलेगा। इसके अलावा कुछ किसानों की प्रकरण आरबीसी 6 (4) में भी बनेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news