बेमेतरा

कलेक्टोरेट में लगा हर्बल गुलाल का स्टॉल
23-Mar-2024 2:03 PM
कलेक्टोरेट में लगा हर्बल गुलाल का स्टॉल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 मार्च। जय मां सिद्धि महिला स्व-सहायता समूह ग्राम पंचायत महिदही ब्लॉक साजा द्वारा होली त्योहार के मद्देनजर तैयार किए गए हर्बल गुलाल उत्पादों का विक्रय करने के लिए शुक्रवार को जिला कार्यालय परिसर में स्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर कलक्टर रणवीर शर्मा ने महिला समूह द्वारा लगाये स्टॉल का अवलोकन किया एवं समूह की महिला से उनके द्वारा किये जा रहे उत्पादों के संबंध में जानकारी ली।

इसके पश्चात कलेक्टर ने अपने साथ-साथ उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के लिए हर्बल गुलाल खरीदे। महिला समूह की महिला ने बताया कि होली त्यौहार के मद्देनजर उनके द्वारा रंग-बिरंगे हर्बल गुलाल तैयार किए गए हैं। साथ ही हर्बल साबुन, हर्बल धूप, डिसवाश जेल, हैंडवॉश आदि जैसे सामग्री तैयार किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि इन सामग्रियों को बेचने से अच्छी आमदनी भी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही हर्बल गुलाल की बिक्री हो रही इसके अभी तक अच्छी आमदनी प्राप्त हुई हैं।

चुकंदर से बना है गुलाबी रंग 

समूह की महिला सदस्य पार्वती साहू ने जानकारी दी कि उसके द्वारा 25 किलो हर्बल गुलाल बनाया गया था। हर्बल गुलाल बनाने के लिए उसके द्वारा अरारोट का उपयोग सफेद रंग के लिए, पालक का उपयोग हरा रंग के लिए, हल्दी का उपयोग पीला रंग के लिए व चुकंदर का उपयोग गुलाबी रंग बनाने के लिए किया गया है। सभी रंग प्राकृतिक सामान से बनाया गया है। इसकी वजह से समूह द्वारा बीते कई साल से स्टॉल लगाकर होली के दौरान हर्बल गुलाल बेचा है जो स्वास्थ्य के लाभदायक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news