बेमेतरा

हुड़दंगियों पर कार्रवाई, डीजे-मुखौटे होंगे जब्त
24-Mar-2024 8:26 PM
हुड़दंगियों पर कार्रवाई, डीजे-मुखौटे होंगे जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 24 मार्च। होली पर्व को लेकर थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव ने भटगांव थाना में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित कौशिक, व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, पूर्व पार्षद गुड्डु खान, पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, भाजपा मीडिया प्रभारी व युवा पत्रकार योगेश केशरवानी, रामदुलार साहू, उमाशंकर धीवर, सहदेव सिंह सिदार, दिनेश सोनी के आसपास के सरपंच सचिव उपस्थित थे।

थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव ने कहा कि होली का पर्व प्रेम और सौहाद्र के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। उन्होने नगर के जनप्रतिनिधियों व सरपंचो से किन किन स्थानो पर होलिका दहन होगी इसकी जानकारी ली।

उन्होंने कहा -देर रात तक होलिका न जलाएं, हरे भरे पेड़ को काटकर, दूसरों की लकड़ी व समान होलिका में न डाले। पत्थर व पेड़ काटकर रोड ब्लाक करने वालो पर कार्रवाई होगी। शराब पीकर हुड़दंग करने वालो, तीन चार सवारी बाईक में घूमने वालो, मुखौटा लगाकर घुमने वालो, बाईक में मोडिफाइड सायलेंसर लगाने वालों, दूसरों के समान चुराकर होलिका में ढालने वालों, शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करने वालो, अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

 आगे उन्होंने कहा -थाना क्षेत्र मे पुलिस की गाड़ी लगातार पेट्रोलिंग करेगी। नगर के चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव ने उपस्थित सभी लोगों को कोई भी घटना घटती है तो सीधे थाना मे फोन करके सूचना देने की बात कही और थाना क्षेत्र में किसी के द्वारा बदमाशी हुड़दंग करने या दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने कहा। जहां थाना प्रभारी ने आगे कहा कि डीजे बजाने व मुखौटे की बिक्री प्रतिबंधित रहेगा। डीजे बजाने पर जप्ती व मुखौटे बेचने पर जब्ती व जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित कौशिक ने कहा कि शांतिपूर्वक होली का पर्व मनाने नगर में मुनादी कराई जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि होली का पर्व प्रेम व भाईचारे के साथ मनाए किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग न लगाए। और होली खेलने नेचुरल गुलाल का उपयोग करें, किसी के ऊपर ग्रीस अयल न डाले।

शांति समिति की बैठक में आसपास गांव के सरपंच, कोटवार पत्रकार गण सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news