मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रेप पीडि़ता को अस्पताल देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
01-Apr-2024 8:52 PM
रेप पीडि़ता को अस्पताल देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से 22 लाख मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी/मनेंद्रगढ़, 1 अप्रैल। स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की संवेदनशील पहल के चलते एक 19 वर्षीय युवती की जान बच सकी। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से 22 लाख स्वीकृत कराई जा चुकी है। इस पीडि़ता को देखने रविवार की सुबह 10.30 बजे स्वास्थ्यमंत्री जायसवाल स्वयं रायपुर के निजी अस्पताल पहुंचे व पीडि़ता का हाल जाना।

20 अक्टूबर 2023 को रेप घटना ग्राम गनपतपुर के ठिहाईपारा जंगल में हुई। युवती के प्रेमी ने ही उसके साथ धोखा किया और जंगल बुलाकर युवती के साथ बलात्कार किया। इस दौरान हुई झुमा-झटकी में युवती 11 हजार वोल्ट के करंट के तार की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई। उसे इसी हालत में छोडक़र दोनों आरोपी युवक फरार हो गये। कुछ समय बाद जंगल में कुछ लोगों ने युवती को अचेत अवस्था में देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी गई, साथ ही युवती को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस बीच पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर आरोपी एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती पीडि़ता युवती के परिजनों ने खुद ही उसकी छुट्टी करा उसे घर ले गये। घर में उसकी सही देखभाल न हो पाने के कारण वह सेप्टीसिमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हो गयी। युवती की हालत दिन ब दिन बिगड़ती चली गई।

गंभीर हालत में घर में पड़ी युवती को उपचार के लिये रायपुर के किसी अच्छे अस्पताल में पहुंचाने के लिये  आई.ओ.सी.एल. के एक स्थानीय अधिकारी ने पहल की। स्थानीय जिला प्रशासन की सक्रियता के बाद गंभीर हालत में युवती को रायपुर लाया गया। इस दौरान युवती ऑक्सीजन पर थी और उसका हीमोग्लोबिन 2 ग्राम पहुंच चुका था, उसके पूरे शरीर में संक्रमण फैल चुका था। उसके बचने की आस समाप्त हो गई थी। 22 फरवरी 2024 को कई घंटों के अथक प्रयासों के बाद भी युवती किसी भी शासकीय अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाई। इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर के निजी अस्पताल में निजी बर्न यूनिट में भर्ती करा दिया गया।

जानकारी होते ही स्वास्थ्यमंत्री ने शासकीय योजना से पूरे उपचार की पहल की

स्वास्थ्यमंत्री श्री जायसवाल ने मामले की जानकारी होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुये मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से 2 किश्त में लगभग 22 लाख उपचार के लिये स्वीकृत कराई।

स्वास्थ्यमंत्री खुद पहुंच गये अस्पताल

स्वास्थ्यमंत्री श्री जायसवाल रविवार को अचानक रेप पीडि़ता युवती का हाल जानने खुद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने युवती के परिजन से मुलाकात कर हाल चाल पूछा, और युवती से मिलने आईसीयू तक गये। वहां उन्होंने युवती से बातचीत कर उसे ढांढस बंधाया। साथ ही उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

अभी होने है कुछ और ऑपरेशन

पीडि़ता युवती की हालत में बहुत सुधार आ चुका है। उसका हिमोग्लोबिन 10 ग्राम हो गया है और वह अब बातचीत भी करने लगी है। निजी अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार अभी युवती को लगभग एक माह और भर्ती रहना पड़ेगा। इस दौरान उसके कुछ और ऑपरेशन होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news