मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भाजपा ने किया सरोज पांडेय के साथ अन्याय - डॉ. महंत
02-Apr-2024 2:29 PM
भाजपा ने किया सरोज पांडेय के साथ अन्याय - डॉ. महंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 अप्रैल।
चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है। टिकट बांटने में कोई गड़बड़ी हमने नहीं की है। नाराज कार्यकर्ताओं के दिलों के दर्द को जानने के लिए मैं क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं। उक्त बातें लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में चल रही नाराजगी के विषय में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कही।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में जहां भी नाराजगी है, वे उसे देखने और जानने-समझने के लिए दौरा कर रहे हैं। सरोज पांडेय के बीजेपी से कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे को लेकर महंत ने कहा कि वे राज्यसभा की सदस्य थीं, उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया जाना चाहिए था। भाजपा ने उनके साथ न्याय नहीं किया है, उन्हें किसी सुरक्षित सीट से लड़ाया जाना था। 

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में बहुत काम किया है, वहीं सरगुजा लोकसभा पिछले 4 चुनाव से हम हार रहे हैं, वहां कोई उम्मीदवार था नहीं, जिसे देखते हुए शशि सिंह के रूप में पार्टी ने नया उम्मीदवार दिया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिलासपुर में वे स्वयं लोकल प्रत्याशी की मांग से सहमत थे, लेकिन देवेंद्र को ऊपर से टिकट दिया गया है। पार्टी ने जिसको टिकट दिया, अब वो हमारा कैंडिडेट है। वहीं ताम्रध्वज साहू 5 साल महासमुंद के प्रभारी मंत्री रहे, उनके कद का उम्मीदवार वहां कोई नहीं था। बस्तर में कवासी लखमा से बड़ा कोई नेता नहीं है। बिना पढ़े-लिखे होने के बाद भी 5 साल उन्होंने मंत्री पद बखूबी संभाला है।

अंत में राज्यसभा जाने की अपनी इच्छा को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि यह उनकी अंतिम इच्छा है। इसके लिए वे अपने नेतृत्व को अवगत करा चुके हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news