मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

तार चोरी होने से गांव में गहराया पेयजल संकट
05-Apr-2024 2:08 PM
तार चोरी होने से गांव में गहराया पेयजल संकट

मनेन्द्रगढ़, 5 अप्रैल।  थानांतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड के पतेरापारा में स्थित शासकीय कुआं के पंप हाउस में लगे बिजली के तार को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। सरपंच और सचिव के द्वारा पुलिस में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। ग्राम पंचायत चनवारीडांड की महिला सरपंच गौरी सिंह एवं सचिव ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत चनवारीडांड के पतेरापारा में स्थित शासकीय कुआं के पंप हाउस स्टार्टर से पंप तक लगभग 40 मीटर सर्विस तार 14 मार्च की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिससे पानी वितरण का कार्य पूर्ण रूप से बंद है। ग्रामवासी पेयजल की विकराल समस्या से जूझ रहे हैं। सरपंच ने कहा कि इससे पहले भी ग्राम पंचायत चनवारीडांड में कई स्थानों से शासकीय संपत्ति की चोरी की वारदात हुई है।

 जिसकी सूचना मनेंद्रगढ़ थाने में दी जा चुकी है। चोरी की वारदात लगातार बढऩे से ग्रामवासियों में असुरक्षा की भावना घर कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news