धमतरी

प्रत्याशी रूपकुमारी ने कुरूद विधानसभा के 21 गांवों का किया जनसंपर्क
06-Apr-2024 8:13 PM
प्रत्याशी रूपकुमारी ने कुरूद विधानसभा के 21 गांवों का किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 6 अप्रैल। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने कुरूद विधानसभा के चारों मंडल के 21 गाँवों में दो दिवसीय धूवांदार दौरा किया। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने ग्रामीणों से अबकी बार चार सौ पार का संकल्प दिलाया।

शुक्रवार को कुरूद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क में निकली श्रीमती चौधरी ने ग्राम भेंड्री, मोहरेंगा, हसदा, बड़े करेली, नारी, गोजी, संकरी, चिंवरी, अछोटी, अटंग, गोबरा, चडमुडिया, राखी, भांठागांव, मरौद, सेमरा, सुपेला, सिलघट, गाड़ाडीह, रामपुर, भठेली-भखारा में बाजे गाँजे के साथ जनसंपर्क कर मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी आशु चन्द्रवंशी, विधानसभा संयोजक भानु चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, गौकरण साहु, संध्या परघनिया, त्रिलोकचंद जैन, रामस्वरूप साहु, बीरेन्द्र साहु, हरिशंकर सोनवानी, श्याम साहु, आदर्श चन्द्राकर, कृष्णकांत साहु, कुलेश्वर चन्द्राकर, पुस्पेन्द्र साहु, आनंद यदु, होरीलाल साहु, सिंधु बैस, पूर्णिमा साहु,  पुस्पलता देवांगन, पंकज सिन्हा, हरखचंद जैन, प्रभात बैस, डगेश्वर सोनकर, सतीश जैन, भीमदेव साहु, दुलेश्वर साहु, झागेश्वर ध्रुव, लोकेश साहु, बुधारूराम, रजऊराम, रश्मि साहु, हेमलता देवांगन, जागृति साहु, गितेशवरी साहु  कमलेश चन्द्राकर, प्रवीण रेड्डी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news