धमतरी

धमतरी सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष बने बंजारे
08-Apr-2024 8:30 PM
धमतरी सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष बने बंजारे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 8 अप्रैल। धमतरी जिला सतनामी समाज की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विक्रम सिंह बंजारे को युवा प्रकोष्ट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति के लिए उन्होंने जिलाध्यक्ष सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए युवा शक्ति को एकजुट कर समाजहित में उनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने का भरोसा दिलाया।

 जिलाध्यक्ष भावसिंह डाहरे, सचिव खिलावन बारले, निर्वाचन मण्डल प्रमुख परमानंद कुर्रे आदि पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें लोकेश गायकवाड़, वीरेन्द्र सोनवानी, आशीष रात्रे, छन्नु जांगड़े, यादराम  गायकवाड़, भगत मनहरे, को जिला उपाध्यक्ष, पूरण लहरे, को कोषाध्यक्ष, एवं छन्नुलाल महिलांगे, हीरालाल बंजारे, विजय कुर्रे को सह सचिव का दायित्व सौंपा गया है।

कुरुद क्षेत्र के तेज तर्रार युवा विक्रम सिंह बंजारे को युवा प्रकोष्ट की कमान देकर समाज ने उनपर भरोसा जताया है। ज्ञात हो कि विक्रम विगत सालों में भाजपा की क्षेत्रिय राजनीति में सक्रिय रहते हुए विधायक अजय चन्द्राकर से सियासत का पाठ पढ़ रहे हैं। युवा प्रकोष्ठ में राहुल लहरे को जिला उपाध्यक्ष, दिनेश लहरे को बनाया गया है। इसके अलावा रोहित कुर्रे, रामनाथ अंसारी, प्रेमलाल, शंकर रात्रे, ओमप्रकाश मार्कण्डेय, राजेश चेलक, राजकुमार रात्रे, हरिशंकर सोनवानी, आशा रात्रे, देवप्रसाद बांधे, जागेस्वर सायतोड़े को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयो को जिलाअध्यक्ष और समाज के लोगो ने बधाई देते हुए समाजिक उत्थान के लिए एकजुट होकर काम करने की सलाह दी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news