कोण्डागांव

कलेक्टर सहित अफसरों-कर्मियों ने ली आतंकवाद विरोधी शपथ
21-May-2024 9:59 PM
कलेक्टर सहित अफसरों-कर्मियों ने ली आतंकवाद विरोधी शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 मई। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद विरोधी शपथ जिला कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई। इस मौके पर पर अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय उरांव सहित विभिन्न विभागों के जि़ला अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी आतंकवाद विरोधी शपथ ली।

आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रहे कष्टों, हिंसा एवं आतंक से राष्ट्रीय हितों पर प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों को अवगत कराने, विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष 21 मई को पूरे राज्य में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news