कोण्डागांव

रक्तदान दाताओं का ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान
15-Jun-2024 8:58 PM
रक्तदान दाताओं का ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कोंडागांव, 15 जून। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्राह्मण समाज भवन कोंडागांव में रक्तदान दाताओं का सम्मान समारोह रखकर सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय किसान संघ वी राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ राजाराम त्रिपाठी एवं रांची एवं अध्यक्षता थाना कोंडागांव के नगर निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि भूपेश तिवारी, गोपाल दीक्षित एवं समाज के सचिव पवन झा थे।

ज्ञात हो कि विश्व अंतरराष्ट्रीय दिवस पर ब्राह्मण समाज जिला कोंडागांव ब्राह्मण समाज भवन कोंडागांव कनेरा रोड में जिला अस्पताल कोंडागांव में ब्राह्मण समाज के द्वारा रक्तदान का आयोजन किया गया, जिसमें ब्राह्मण समाज के युवा मंच के युवा एवं युवतियों के द्वारा बढ़-चढक़र हिस्सा लिया गया। समाज के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी का विशेष योगदान रहा। समाज के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा के तत्वावधान में  रक्तदान किया गया।

रक्तदान 14 लोगों के द्वारा किया गया, साथ ही ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मिश्र द्वारा समाज के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें जिससे गरीब कमजोर एवं रक्त चाहने वाले लोगों को अधिक से अधिक रक्त मिल सके और उनकी जान बच सके।

कार्यक्रम का संचालन मधु तिवारी के द्वारा किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से सचिन मिश्रा गीता पांडे उर्मिला पांडे निशा पांडे सुरेश पांडे प्रवीण मिश्रा रामचरण पांडे राजेश शुक्ला रितेश द्विवेदी पंडित उमाशंकर तिवारी सिद्धार्थ मिश्रा डॉक्टर नीता मिश्रा राजेश पांडे आर के बाजपेई बीपी पांडे कल्पना झा राम पांडे प्रवीण शर्मा शांति बाजपेई बृजेश तिवारी अमन दुबे जी एन तिवारी का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news