कोण्डागांव

ट्रेलर-ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा इंजन के गर्म ऑयल से झुलसा
15-Jun-2024 9:08 PM
ट्रेलर-ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा इंजन के गर्म ऑयल से झुलसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 15 जून।
आज दोपहर सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर दूधगांव के पास एक भीषण सडक़ हादसा हुआ है। हादसे में रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे कंटेनर ट्रेलर से जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक टकरा गई। इस टक्कर में ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं सहचालक इंजन के गर्म ऑयल से झुलसने से गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ट्रेलर क्रमांक एमएच 14 ईएम 7018 के चालक उदयभान सिंह (31) प्रतापगढ़ यूपी ने बताया कि, वे नागपुर से महिंद्रा की नई गाडिय़ों को कंटेनर ट्रेलर में लेकर जगदलपुर डिलीवरी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर दूधगांव के पास विशाखापट्टनम से कोयला लेकर नागपुर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनटी 8386 उनके ट्रेलर से आकर भिड़ गई।

घटना में ट्रक चालक शोएब खान (21) पिता मुन्ना निवासी कौशाम्बी यूपी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक में सवार अरशद अहमद (21) पिता मुमताज निवासी कौशाम्बी यूपी इंजन के गर्म ऑयल व कूलेंट वाटर से जलकर झुलस गया है।

 घायल को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच चुकी है और यातायात व्यवस्था बहाल करने में लगी हुई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news