कोण्डागांव

प्रशिक्षणार्थियों और पूर्व सैनिकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
21-May-2024 10:01 PM
प्रशिक्षणार्थियों और पूर्व सैनिकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

कोण्डागांव, 21 मई। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के तत्वावधान में कोंडागांव और फरसगाँव ब्लॉक में संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों और पूर्व सैनिकों के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 प्रत्येक रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा बंधा तालाब पार्क के अंदर और बाहर झाड़ू लगाया जाता है और तालाब में से जलकुंभी को निकाला जाता है। इसी कड़ी में फरसगाँव ब्लॉक में स्थित एक मात्र क्रिकेट स्टेडियम के अन्दर और बाहर चारों तरफ साफ़ सफ़ाई की गई।

इस अवसर पर कोंडागांव ब्लॉक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक और बस्तर संभाग प्रभारी  सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, फरसगाँव ब्लॉक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद फरसगाँव के ब्लॉक उपाध्यक्ष बलदेव नेताम और ब्लॉक सचिव रिकेश कुँवर,  कोंडागांव और फरसगाँव ब्लॉक में नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 400 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news