कोण्डागांव

एआईएफएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कोण्डागांव
22-May-2024 10:21 PM
एआईएफएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कोण्डागांव

बालिका फुटबॉल खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 मई। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण चौबे 21 मई की शाम कोण्डागांव पहुंचे। उनके साथ एआईएफएफ के कोषाध्यक्ष अजय किपा भी पहली बार बस्तर संभाग के कोण्डागांव पहुंचे।

कल्याण चौबे का स्थानीय फुटबॉल संघ के माध्यम से आत्मीय स्वागत किया गया।  इस दौरान जिले में चल रही फुटबॉल एक्टिविटी के संबंध में सकारात्मक चर्चा की गई। वहीं अजय चौबे ने‘छत्तीसगढ़’  से चर्चा के दौरान कोण्डागांव की बालिका फुटबॉल खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

 राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के दौरान कोण्डागांव फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, सचिव चंद्रशेखर ठाकुर, वरिष्ठ खिलाड़ी अमल बसु राय, सपन मुखर्जी, किशोर शाह, विकास दुआ, नारायणपुर वरिष्ठ खेल अधिकारी अशोक उसेंडी समेत फुटबॉल संघ से जुड़े अन्य पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।

 जिला मुख्यालय नारायणपुर में नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर 20 बॉयज का आयोजन किया जा रहा है। जिसका कल निर्णायक मैच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण चौबे और कोषाध्यक्ष अजय किपा बस्तर पहुँचे हुए हैं।

बस्तर पहुँचने के बाद वे आज कोण्डागांव पहुँचे। यहाँ उन्होंने फुटबॉल जिला संघ कोण्डागांव के सान्निध्य में अभ्यास कर रही बालिका खिलाडिय़ों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर की छवि अब फुटबॉल व अन्य खेलों के साथ बदल रही है। आगामी समय में कोण्डागांव जिले की बालिकाएँ भी फुटबॉल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र का नाम रोशन करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news