कोण्डागांव

खेती शुरू होने के पूर्व किसानों को ठगी से बचाने विभाग आरंभ करें ऐहतियातन उपाय-कृष्णकुमार
22-May-2024 10:22 PM
खेती शुरू होने के पूर्व किसानों को ठगी से बचाने विभाग आरंभ करें ऐहतियातन उपाय-कृष्णकुमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 मई। किसानों को कम मूल्य अधिक उत्पादन अधिक लाभ का सब्जबाग दिखाकर बीज खाद दवा बेचने वालों से किसानों को बचाने के लिए कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन को सजग सक्रिय होकर ऐहतियातन उपाय आरंभ कर देना चाहिए। किसानों के हित में यह मांग पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने उठाई है ।

पूर्व विधायक जो खुद एक किसान है, उनका कहना है कि खरीफ फसल का सीजन आने वाला है। किसानी आरंभ होने के पूर्व ही अमानक बीज खाद दवा उत्पादक और बीज खाद दवा विक्रेता अधिक से अधिक लाभ कमा लेने के फिराक में स्तरहीन अमानक  बीज खाद दवा बेचने अपना मायाजाल फैलाते हैं और गांव के किसान उनके झांसे में आकर ठगी के शिकार बन जाते हैं। किसान नामी कंपनी के अच्छे प्रमाणिक बीज खाद दवा से कम दर पर बेचे जाने वाले बीज खाद को ले लेते हैं और उसके बाद बीज न उगने अंकुरित पौधों में ग्रोथ न आने एवं खाद दवा अपेक्षानुरूप असर न दिखाने की बात कहकर ठगा जाने का रोना रोते रहते हैं, इसलिए जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग को समय रहते किसानों को बीज खाद उत्पादकों व विक्रेताओ से बचाने के लिए समय रहते ऐहतियातन  तैयारी आरंभ कर देना चाहिए।

पूर्व विधायक कृष्ण कुमार का कहना है कि शहर गांव में तथा हाट बाजार में अमानक बीज खाद दवा की बिक्री न हो और खाद की कालाबाजारी न हो इसके लिए पूरी सजगता पूर्वक पहल प्रयास किया जाना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news