कोण्डागांव

काम को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश
22-May-2024 10:24 PM
काम को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश

निर्माणाधीन क्रिटीकल केयर यूनिट और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 मई। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन क्रिटीकल केयर यूनिट और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान क्रिटीकल केयर यूनिट के निर्माण में इसकी अधिकतम उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने भवन के आस-पास भूमि के समतली करण के उपरांत पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही वाहन के सुगमतापूर्वक आवागमन पर भी जोर दिया। उन्होंने मरीजों को भवन में सभी आवश्क सुविधाएं सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने हेतु योजनाबद्ध ढंग से कार्य किये जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने इसके साथ ही यहां निर्मित एफ्लुएंड ट्रिटमेंट प्लाण्ट का भी निरीक्षण किया और इसका निरंतर संचालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पम्प हॉउस क्षेत्र से लेकर बाकी क्षेत्र को आम लोगों के आवागमन हेतु प्रतिबंधित करने के लिए दरवाजा युक्त फेंसिंग करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने इसके साथ ही निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ईंटों की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनके स्थान पर गुणवत्ता युक्त ईंटों का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां भंडर कक्ष में दवाइयों की उपलब्धता तथा प्रयोग शाला में उपलब्ध जांच सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान मरीजों से भी बातचीत कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों ने अस्पताल में प्रदाय की जा रही सुविधाओं से संतोष व्यक्त किया।

कलेक्टर ने इसके साथ ही परिसर में संचालित आयुष चिकित्सा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां स्थान की कमी को देखते हुए जिला अस्पताल परिसर में संचालित रिक्त भवन में आयुष चिकित्सा केन्द्र का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष चिकित्सा हेतु उपलब्ध दवाइयों के भण्डारण के लिए भी स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यहां कार्यरत कर्मचारियों द्वारा परिसर में ही आवास सुविधा उपलब्ध कराने की मांग पर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने की बात भी उन्होंने कही।

इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी आर के सिंह, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आरसी ठाकुर सहित छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news