रायगढ़

प्रशिक्षण के लिए स्कूल आये शिक्षकों को दी गई साइबर अपराधों की जानकारी
16-Jun-2024 7:35 PM
प्रशिक्षण के लिए स्कूल आये शिक्षकों को  दी गई साइबर अपराधों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जून।
  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की टीम द्वारा साइबर चेतना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को विविध साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार को साइबर सेल की टीम द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर रायगढ़ में ट्रेनिंग टीचर्स को विविध साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल ने साइबर ठगों द्वारा वर्तमान में अपनाये जा रहे ठगी के पैतरों के बारे में बताया गया जिसमें- सोशल मीडिया से संबंधित फ्रॉड को लेकर प्रोफाइल को सेटिंग पर जाकर सुरक्षित रखना, अंजान टेलीग्राम व्हाटसअप ग्रुप में जोडक़र बिजनेश,ट्रेडिंग की जानकारी और अधिक लाभ का लालच देकर ठगी को अंजाम देने वालों से बचने किसी भी अंजान ग्रुप में नहीं जुडऩे बताया गया। यूपीआई से संबंधित अपराध, ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी, वर्क फॉर होम ठगी, लक्की ड्रा, ट्रेडिंग के नाम पर हो रही ठगी के विषय में विस्तार से जानकारी दिया और उनसे बचाव के उपाय बताए।
महिला प्रधान आरक्षक रेनू मंडावी सिंह ने अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के बारे में बताकर शिक्षकों को मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप अपलोड करने प्रेरित किया और पुलिस सहायता के लिए डायल 112 की जानकारी दी गई। प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की जानकारी देते हुए चाइल्ड पोर्नोग्राफी के विषय में बताया गया और सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से मित्रता करने से बचने बताया गया तथा किसी भी फ्रॉड के फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल कर मदद लेने अथवा नजदीकी थाना साइबर सेल में शीघ्र जानकारी देकर बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल के आरक्षक महेश पंडा व स्टाफ भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news