रायपुर

43 लाख की धोखाधड़ी
14-Jun-2024 3:54 PM
43 लाख की धोखाधड़ी

कंपनी के नाम से माल लोड करवाया लेकिन पेमेंट अपने खाते में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। बंगाल की स्टील सिटी दुर्गापुर की नामी कंपनी का सेल्स प्रतिनिधि बताकर रायपुर के कारोबारी से 43 लाख  रूपए की धोखाधड़ी कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सफायर ग्रीन आमासिवनी निवासी किशोर राजदेव (62)   लोहा कारोबारी हैं। मोवा स्थित आरेंज हाइट परिसर में राज देव स्टील एंड एलायंस प्रालि.के नाम से फर्म का आफिस है।

किशोर के मुताबिक उसकी पत्नी श्रीमति सुधा राजदेव  फर्म के लिए कमिशन एजेंट का कार्य करती है। 25मई को संजय सिंह के रेट आफर पर दोनो के मध्य 42,500/- हजार प्रति टन के हिसाब से 1&0 मैट्रिक टन का सौदा हुआ ।संजय सिंह 28 मई  को माल बिलेट (लोहे का क‘चा माल) उठाने के लिए गाडिया भेजने  कहा । इस पर जय हनुमान फ्रेट कैरियर्स ओडिसा से 0& गाडियां  उनके प्लांट श्री पारसनाथ री रोलिंग मिल्स लिमिटेड पश्चिम वर्धमान दुर्गापुर मे भेजा दी। इनमें से 2 गाडियों मे माल लोड हो गया और संजय सिंह ने 29 मई को  2 बिल क्रमश: 922 एवं 925, को  व्हास्अप से सुधा राजदेव के आफिस के नंबर पर  भेज दिया। संजय सिंह ने श्री पारसनाथ री रोलिंग मिल्स लिमिटेड के  बैंक खाता नंबर  मे पैसा डालमे करने कहा।इसके अनुसार राजदेव फर्म के युनियन बैंक खाता नंबर से आनलाईन  4&,2&,2&&/- रूपये का भुगतान किया गया। इसके बाद उसी दिन ही तीसरी गाडी लोड कर के बिल नंबर 928 भेजा गया और भुगतान की मांग की । जब राजदेव ने अपने  पोटल के उस  बिल का मिलान किया तो पता चला कि संजय सिंह के भेजे  बिल की रकम मे 1000/- रूपये प्रति टन का अंतर था। श्री पारसनाथ री रोलिंग मिल्स लिमिटेड के एकाउंटटेड अलोक शर्मा से  मोबाईल पर संपर्क किया तो बताया गया कि उक्त  भुगतान की रकम श्री पारसनाथ री रोलिंग  के बैंक मे जमा नहीं हुआ है। संजय सिंह ने जिस खाता मे पैसा डलवाया वह श्रीपारसनाथ री रोलिंग मिल्स लिमिटेड का ना होकर किसी सुषमा कुमारी के नाम था। तब ज्ञात हुआ कि ठगी का शिकार हो गये है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news