राजनांदगांव

युगांतर में सी-टॉप एकेडमिक प्रोग्राम एक से
27-Jun-2024 2:08 PM
युगांतर में सी-टॉप एकेडमिक प्रोग्राम एक से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। युगांतर पब्लिक स्कूल में आगामी एक जुलाई से 6 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सी-टॉप एकेडमिक प्रोग्राम आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते प्राचार्य मधु पी. चौधरी ने बताया कि शिक्षकों के अथक प्रयासों से युगांतर में गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सी-टॉप एकेडमिक प्रोग्राम अर्थ ही यह है कि बच्चों को वह योग्यता हासिल हो।  जिससे वो नीट तथा जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षा में समर्थ हो सके। इस दिशा में छठवीं की कक्षाओं से ही विशेष ध्यान देने की योजना है। इसके अलावा बच्चे इन कक्षाओं में दिन-प्रतिदिन समस्याओं को हल करने के लिए मूलभूत संख्यात्मक विधियों और विश्लेषण का उपयोग करने की क्षमता को ग्रहण कर सके। इस दिशा में भी कार्य किया जाएगा। इन कौशलो में आयु उपयुक्त पाठ को समझने तथा आयु उपयुक्त गणित को हल करने की क्षमता भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को एक्टिविटीज बेस लर्निंग कराई जाएगी। इससे उनका लर्निंग आउटकम बेहतर होगा। नए फ्रेम वर्क के जरिये बच्चों को फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बायो में दक्षता में निपुण करने के साथ-साथ उन्हें एक नया विजन और लर्निंग का नया तरीका प्रदान किया जाएगा। इससे विद्यार्थीगण लाभान्वित होंगे। संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया,  पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने सी-टॉप एकेडमिक प्रोग्राम की फाउंडेशन क्लासेस आगामी एक जुलाई से शुरू होने पर हर्ष प्रकट किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news