राजनांदगांव

एमआईसी के सफाई ठेका निरस्त करने से गहराया विवाद
02-Jul-2024 3:46 PM
एमआईसी के सफाई ठेका निरस्त करने से गहराया विवाद

महापौर ने कहा श्रमिकों की संख्या आयुक्त ने नियमों से परे घटाई और बढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जुलाई।
महापौर हेमा देशमुख ने एमआईसी की बैठक में एक कड़ा फैसला लेते सफाई ठेके को निरस्त कर दिया है। इस मामले को लेकर विपक्ष और सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच टकराव बढऩे के आसार बढ़ गए हैं। महापौर ने सफाई ठेके में अधिकार से परे जाकर आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्णय को लेकर भी उन्हें कटघरे में खड़ा किया है।

महापौर का कहना है कि अधिकार नहीं होने के बाद भी आयुक्त ने श्रमिकों की संख्या घटा और बढ़ा दी। जबकि उन्हें ऐसा करने का अधिकार नहीं है। सोमवार को एमआईसी में हुए बैठक में ठेका को निरस्त करने का फैसला किया गया है।

बताया जा रहा है कि बरसों से चुनिंदा लोगों के पास ही सफाई ठेके का अधिकार है। एक जुलाई से नया ठेका होना था। अंतिम रूप नहीं दिए जाने के कारण ठेका को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। सफाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमनेे-सामने आ गए हैं। महापौर श्रीमती देशमुख ने सत्ता से जुड़े नेताओं के नाम सफाई ठेका होने के कारण भी यह कदम उठाया है। एमआईसी में लिए गए फैसले के कारण अब विपक्ष के भाजपा पार्षदों में नाराजगी बढ़ गई है।

बताया जा रहा है कि सफाई ठेके में मनमर्जी चलाने की कोशिश में जुटे राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा  नेताओं की महापौर ने नहीं सुनी। इस बीच मवेशी बाजार नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, जल, मोटर, विद्युत एवं लोककर्म विभाग में ठेका पद्धति के माध्यम से कार्यरत श्रमिकों को पुन: रखे जाने प्रशासकीय वित्तीय एवं निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा ठेका वार्डो में इस वित्तीय वर्ष के लिए आहुत निविदा में परिषद की बिना अनुमोदन के श्रमिकों की संख्या में हेर फेर के कारण निविदा निरस्त कर पुन: निविदा जारी करने का निर्णय लिया गया।  

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि इसी प्रकार मोतीपुर खेल मैदान स्थित व्यवसायिक परिसर की 18 दुकानेां की उच्चतम बोली की स्वीकृति, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित पुराना ढाबा के सामने 10 दुकानें तथा नया ढाबा में निर्मित 8 दुकानें विधिवत आबंटन की स्वीकृति दी गई। साथ ही निगम के सुचारू कामकाज के लिए 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 2 नग बैकहो लोडर क्रय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई, वहीं मोहारा स्थित 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट क्लीयर वाटर पंपिंग हेतु टरबाईन मोटर पंप क्रय किए जाने दी गई स्वीकृति की पुष्टि की गई।

श्रीमती देशमुख ने बताया कि रानीसागर के नीचे निगम द्वारा निर्मित बर्ड-डे पार्क को सुव्यवस्थित रखने, पक्षी दाना घर (चुग्गा घर) विकसित करने उदयाचाल धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र को विधिवत दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही पत्रकारों के लिए आबांटित आवासी भूखण्ड में द्वितीय चरण के विकास कार्य अंतर्गत रोड, नाली, बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए आमंत्रित निविदा में प्राप्त दर की स्वीकृति दी गई। 

इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों में साहिकाओं के रिक्त पत्र हेतु आवेदन आमांत्रण की स्वीकृति तथा गोलबाजार में हाईटेक शौचालय निर्माण हेतु पुराने जर्जर शौचालय को तोडऩे की अनुमति प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news