राजनांदगांव

हितग्राहियों के आधार कार्ड अपडेट करने शिविर
02-Jul-2024 3:47 PM
हितग्राहियों के आधार कार्ड अपडेट करने शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जुलाई।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में हितग्राहियों के आधार कार्ड अद्यतन करने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आधार कार्ड अद्यतन नहीं होने के कारण हितग्राहियों को मिल पाना संभव नहीं हो पाता है। जिले में 54 हजार 718 हितग्राहियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ है, जिसे देखते जिले के सभी विकासखंडों में प्रथम चरण में माह जुलाई 2024 में हितग्राहियों के आधार अद्यतन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छुरिया विकासखंड में 23 हजार 607, डोंगरगढ़ विकासखंड में 7 हजार 119, डोंगरगांव विकासखंड में 5 हजार 780, राजनांदगांव विकासखंड में 18 हजार 212 हितग्राहियों का आधार अपडेट हेतु शेष है। प्रथम चरण में 1 से 31 जुलाई 2024 तक ग्राम एवं वार्डवार शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों के आधार अद्यतन किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news