राजनांदगांव

7 को निकलेंगे भगवान जगन्नाथ 7 को दर्शन देने
02-Jul-2024 4:16 PM
7 को निकलेंगे भगवान जगन्नाथ 7 को दर्शन देने

 

 श्रीराम-जानकी मंदिर में एकादशी तक विराजेंगे भगवान जगन्नाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जुलाई। जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को  श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से निकाली जाती है । इस वर्ष 7 जुलाई को भव्य स्वरूप में रथयात्रा मनाए जाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। ओडिशा के श्री जगन्नाथपुरी में लगभग 50 लाख श्रद्धालु भक्त पहुंचकर अपने प्रभु के रथ को अपने हाथों से खींच कर धर्म लाभ प्राप्त करते हैं।

वहीं पूरे विश्व में स्थानीय स्तर पर नगर-ग्राम में विराजित भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा निकाले जाने की परंपरा सैकड़ों वर्षों से चल रही है। संस्कारधानी नगरी के गांधी चौक स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ के मंदिर से लगभग 8 दशकों से रथयात्रा निकालने की परंपरा है। मंदिर के सामने पारंपरिक भव्य रथ की साज-सज्जा अनेक भक्तों द्वारा पिछले एक सप्ताह से की जा रही है। जिसमें बैठकर भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे।

श्री जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा आयोजन समिति के प्रमुख महेश शर्मा के अनुसार गांधी चौक स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में 7 जुलाई को सुबह 8 बजे से भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा का विशेष श्रृंगार पूजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा एवं सुदर्शन चक्र को भव्य रथ में विराजित किया जाएगा। पूजा-आरती के पश्चात रथ की रस्सी को भक्त माता-बहनों एवं बंधुओं द्वारा अपने हाथो से खींचकर रथयात्रा 2.30 बजे प्रारंभ होगी।

इस दौरान संस्कारधानी की विभिन्न भजन मंडलियों  द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों की स्वर लहरी में भक्त नृत्य करते आगे बढ़ेंगे। ढोल नगाड़े की थाप भी रथयात्रा की शोभा बढ़ाएगी। रथयात्रा गांधी चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जूनीहटरी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचेगी। यहां जगत के नाथ का स्वागत पारंपरिक सनातन संस्कृति के अनुसार किया जाएगा। भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक श्रीराम जानकी मंदिर में ही विराजेंगे। आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक भगवान का रथ इसी मंदिर के द्वार पर खड़ा रहेगा। एकादशी के दिन भगवान पुन: अपने रथ पर विराजमान होकर बाजे-गाजे के साथ अपने गांधी चौक स्थित मंदिर में पधारेंगे। इस प्रकार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूर्ण होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news