राजनांदगांव

खैरागढ़ टीआई लाईन अटैच
02-Jul-2024 1:08 PM
 खैरागढ़ टीआई लाईन अटैच

आरक्षक की पिटाई में ठोस कार्रवाई नहीं करने पर आईजी का एक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जुलाई। खैरागढ़ के थाना प्रभारी अनिल शर्मा को अपने ही मातहत एक आरक्षक के साथ कथित मारपीट के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप में आईजी दीपक झा ने लाईन अटैच कर दिया है। टीआई शर्मा को ऐसे वक्त में लाईन अटैच किया गया, जब समूचे रेंज में नए कानून उत्सव मनाया जा रहा है।

आईजी को आरक्षक पर हमला करने वालों के विरूद्ध टीआई का कार्रवाई नहीं करना नागवार गुजरा। उन्होंने सीधे टीआई को लाईन हाजिर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि खैरागढ़ में पदस्थ आरक्षक प्रकाश मोहिले का खैरागढ़ के कुछ युवाओं के साथ  विवाद हुआ था। आरक्षक पर युवाओं ने हाथ भी छोड़ दिया। इस मामले को लेकर आरक्षक ने थाना प्रभारी को जानकारी दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

सूत्रों का कहना है कि टीआई शर्मा ने मामले को दबाने के लिए आरक्षक पर आरोपियों का स्थानीय होने का हवाला देकर समझौता करने की सलाह दी गई। आरक्षक अपने साथ हुए मारपीट से आहत था। उन्होंने कार्रवाई नहीं करने पर आगे शिकायत करने की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि आईजी के अलावा यह मामला अन्य शीर्ष नेताओं तक चला गया। बताया जा रहा है कि टीआई लगातार समझौता कराने के प्रयास में थे। यह जानकारी आईजी तक पहुंची। आईजी ने सीधे टीआई को लाईन अटैच कर दिया।

ज्ञात हो कि खैरागढ़ थाना में नियमित तौर पर थाना प्रभारी टिक नहीं पा रहे हैं। जिला गठन के बाद से लगातार थाना प्रभारी बदलते रहे हैं। औसतन 3 से 4 महीने तक ही प्रभारी पदस्थ रहे हैं। 

बहरहाल, आईजी झा के टीआई को हटाने के आदेश से विभाग में हडक़ंप मच गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news