राजनांदगांव

शिकायत के बाद हटाए गए लालबाग थाना प्रभारी
03-Jul-2024 2:54 PM
शिकायत के बाद हटाए गए लालबाग थाना प्रभारी

डोंगरगढ़-घुमका-सोमनी समेत पुलिस चौकियों में नए प्रभारियों की नियुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
लोकसभा चुनाव के लगभग एक महीने बाद पुलिस कप्तान मोहित गर्ग ने कई थाना प्रभारियों को इधर-उधर किया। कुछ थाना प्रभारियों के खिलाफ ढेरों शिकायतें थी। जिसमें लालबाग थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम को हटाया गया। उनके खिलाफ लोगों से बदसलूकी करने और  अन्य गंभीर शिकायतें अफसरों तक पहुंची थी।

 डोंगरगढ़ के थाना प्रभारी सीआर चंद्रा की जगह सायबर सेल प्रभारी जितेन्द्र वर्मा को पदस्थ किया गया है। घुमका थाना प्रभारी विनय पम्मार की जगह बसंत बघेल को जिम्मेदारी दी गई है।  डोंगरगढ़ से हटाकर चंद्रा को सुरगी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि घुमका थाना प्रभारी विनय पम्मार सायबर सेल का जिम्मा सम्हालेंगे। पुलिस लाइन से रामेन्द्र सिंह को सोमनी भेजा गया है। 

विजय मिश्रा बाघनदी थाना प्रभारी होंगे। निरीक्षक नवरतन सिन्हा को यातायात से लालबाग थाना प्रभारी बनाया गया है।  राकेश कुमार मन्नाड़े को थाना प्रभारी अजाक से सुकुलदैहान पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। 

लालबाग थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम को चुनाव सेल में भेजा गया है। निरीक्षक ढाल सिंह साहू को मोहारा पुलिस चौकी का प्रभार सौंपा गया है। सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी कौशलेश देवांगन को रक्षित केंद्र, बाघनदी थाना प्रभारी मनीष धुर्वे को डायल-112 का प्रभार दिया गया है। 

पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी विपिन किशोर कुजूर को लाईन भेज दिए गए हैं। इसके अलावा  चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी उमेश बघेल की जगह  भूषण चंद्राकर को प्रभार सौंपा गया है। मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव थाना बसंतपुर, राकेश पटेल थाना बाघनदी, थाना कोतवाली वीरेन्द्र सिंह क्षत्रिय को यातायात, थाना बसंतपुर से नरेश सार्वा को पुलिस लाईन, चिचोला पुलिस चौकी से देवादास भारती को बसंतपुर, घुमका से खेदूराम उईके को थाना बाघनदी और बाघनदी से दिनेश लहरे को थाना डोंगरगांव स्थानांतरित किया गया है। रक्षित केंद्र से मो. शरीफु्द्दीन शेख को पुलिस चौकी चिचोला और मनमोहन साहू को थाना बसंतपुर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news