गरियाबंद

सीपीएस राशि को खाते में लाने एकजुट होने की आवश्यकता-शिक्षक संघ
29-Dec-2020 4:57 PM
 सीपीएस राशि को खाते में लाने एकजुट  होने की आवश्यकता-शिक्षक संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 30 दिसंबर। 
शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे का एक दिवसीय प्रवास पर गरियाबंद जिला आगमन हुआ उनके साथ प्रदेश महासचिव धर्मेश शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी विवेक शर्मा, कृष्ण राज पांडे, अतुल अवस्थी और राकेश शर्मा भी प्रतिनिधिमंडल में साथ आए।
गरियाबंद जिला शालेय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रदीप पांडे के नेतृत्व में साईं मंदिर में संगठन के सभी प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत साई मंदिर में किया गया। पश्चात जिले के शिक्षकों की समस्याओं से प्रदेश पदाधिकरियों को अवगत कराया गया। ब्लाक अध्यक्ष छुरा  सर्वेश शर्मा ने शिक्षकों की समस्याओं को रखते हुए बताया कि शिक्षाकर्मी कार्यकाल में 2012 से 42 माह तक के काटी गई सीपीएस राशि को बीईओ द्वारा काटने के पश्चात सीईओ जिला गरियाबंद में भेज दिए लेकिन संबंधित कर्मचारी के खाते में वह राशि अभी तक जमा नहीं होने की बात बताई साथ ही क्रमोन्नति, समयमान, परीविक्षावधी एरियर्स  के भुगतान नहीं  होने आदि की जानकारी दी। 

चर्चा उपरांत सभी जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा से चर्चा हेतु सर्किट हाउस गए। जिला पंचायत सीईओ को वीरेंद्र दुबे एवं धर्मेश शर्मा ने विस्तार से बताया कि छत्तीसगढ़ में छुरा ब्लाक में सबसे अधिक 42 माह से सीपीएस की कटौती की राशि संबंधित  कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं हुई है। 

वीरेंद्र दुबे ने सीईओ से इस संबंध में संज्ञान लेने व समय पर जमा नहीं करने वाले तत्कालीन अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की तथा वर्तमान में जितनी राशि सीईओ के पास खाते में जमा है उसे तत्काल कर्मचारियों के खाते में डालने की बात कही। इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ब्लॉक के हीरा लाल साहू ने अपनी परीविक्षावधी एरियर्स और पी एल वर्मा ने समयमान वेतनमान के एरियर्स  का भुगतान अभी तक नहीं होने की जानकारीे दी। सीईओ वर्मा ने इस पर तत्काल संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात वीरेंद्र दुबे उपस्थित शिक्षकों से कहा कि यह आर्थिक अनियमितता का मामला है यदि समय रहते कर्मचारियों के खाते में राशि जमा नहीं की गई तो तत्कालीन अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज करवाए जा सकते हैं तथा बताए कि प्रदेश भर में लंबित इस प्रकार की सीपीएस की जमा राशि नहीं होने का मामला है इस पर प्रदेश स्तर पर एक ज्ञापन दिया जा रहा है जिस पर प्रदेश स्तर पर भी कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र दुबे, विवेक शर्मा, धर्मेश शर्मा, कृष्ण राज पांडे, राकेश शर्मा,अतुल अवस्थी के साथ-साथ गरियाबंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडे,ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश शर्मा,ब्लॉक सचिव हीरालाल साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, पी एल वर्मा,  तामेश्वर ध्रुव, कुमार दीवान,विमल पुरोहित, हेमंत चक्रधारी, जेपी वर्मा,गुलाब देवांगन, सहित मैनपुर ,देवभोग के शिक्षक उपस्थित रहे।

छुरा ब्लॉक के हीरा लाल साहू ने अपनी परीविक्षावधी  एरियर्स और पी एल वर्मा ने समयमान वेतनमान के एरियर्स  का भुगतान अभी तक नहीं होने की जानकारीे दी।सीईओ वर्मा ने इस पर तत्काल संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात वीरेंद्र दुबे उपस्थित शिक्षकों से कहा कि यह आर्थिक अनीयमित्ता का मामला है यदि समय रहते कर्मचारियों के खाते में राशि जमा नहीं की गई तो तत्कालीन अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज करवाए जा सकते हैं  तथा  बताए कि प्रदेश भर में लंबित इस प्रकार की सीपीएस की जमा राशि नहीं होने का मामला है इस पर प्रदेश स्तर पर एक ज्ञापन दिया जा रहा है जिस पर प्रदेश स्तर पर भी कार्यवाही की जाएगी।प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र दुबे, विवेक शर्मा, धर्मेश शर्मा, कृष्ण राज पांडे, राकेश शर्मा,अतुल अवस्थी के साथ-साथ गरियाबंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडे,ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश शर्मा,ब्लॉक सचिव हीरालाल साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, पी एल वर्मा,  तामेश्वर ध्रुव, कुमार दीवान,विमल पुरोहित, हेमंत चक्रधारी, जेपी वर्मा,गुलाब देवांगन, सहित मैनपुर ,देवभोग के शिक्षक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news