गरियाबंद

पुराना तहसीलदार बंगले पर कब्जा
30-Dec-2020 4:35 PM
पुराना तहसीलदार बंगले पर कब्जा

अतिक्रमण हटवाने नगर वासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद , 30 दिसंबर।
नगर के हृदय स्थल गांधी मैदान के समीप वार्ड नंबर 6 गौरव पथ मार्ग स्थित पुराना तहसीलदार बंगला (पुराना बस डिपो ) में अवैध कब्जा किए जाने एवं राज्य परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा निर्मित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हो रहे अवैध अतिक्रमण के विरोध में वार्ड वासियों सहित नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा लिखित शिकायत कर गरियाबंद कलेक्टर  निलेश क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपा । 

कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया है कि इस विषय पर सूक्ष्मता से जांच के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावेगी, साथ ही एसडीएम गरियाबंद को तत्काल फोन कर अवैध रूप से पढ़ें ईट पत्थर आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। एसडीएम और तहसीलदार गरियाबंद मौके पर पहुंचकर वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सफाई आदि का कार्य करवाया जाएगा।

ज्ञात हो कि उक्त भवन में विगत कई वर्षों से राज्य परिवहन का कार्यालय संचालित था। वर्ष 2000 में राज्य परिवहन विभाग की समाप्ति के बाद से भवन रिक्त पड़ा था । 
वार्ड वासियों के कथन अनुसार उक्त भवन को खाली देखकर उस पर अवैध कब्जा जमा लिया गया है। अब कब्जा धारी की नजर मंदिर सहित उसके आसपास के रिक्त भूमि पर कब्जा जमाने की है । वार्ड एवं नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा इस विवादित स्थिति को देखते हुए मंदिर को अतिक्रमण से बचाने एवं वर्ष में दो बार आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के उद्देश्य से एक समिति का गठन कर वार्ड वासी  संजीव गूडलवार को सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष बनाया गया है साथ ही वार्ड वासियों द्वारा विवादित स्थल पर निर्मित हनुमान मंदिर में सत्यनारायण कथा पूजा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मनाते हुए प्रसाद आदि का वितरण किया गया । ज्ञापन सौंपने के दौरान संजू कुंडलवान आनंद ठाकुर पन्नालाल देवांशी दादू सिन्हा अमितेश शुक्ला  प्रतीक तिवारी  रोमी सिन्हा  शैलेंद्र देवांगन  दीपक तिवारी  शिवांश त्रिपाठी  भानु राजपूत  हरीश सिन्हा राहुल चौबे राकेश मिश्रा रवि घृतलहरे नागेंद्र देवांगन  नंदकुमार कंसारी  सागर सिंहा संजीव दुबे एवं बसंत मिश्रा उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news