गरियाबंद

बारदाने की कमी, सोहागपुर धान खरीदी केंद्र में किसानों का हल्ला बोल
30-Dec-2020 5:37 PM
बारदाने की कमी, सोहागपुर धान खरीदी केंद्र में किसानों का हल्ला बोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 30 दिसंबर।
गरियाबंद तहसील के सोहागपुर समर्थन धान उपार्जन केंद्र में किसानों ने टोकन न कटने और बारदाने नही मिलने के कारण सडक़ पर उतर गए। 

ज्ञात हो कि शासन द्वारा किसानों के धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्रों द्वारा किया जा रहा है। कई केन्द्रों में पिछले 10 से 15 दिनों से किसानों को बारदाने की समस्या आ रही है और किसानों को टोकन नहीं मिल रहा है फिर शासन का आदेश आया कि किसान अपना धान अपने बारदाने से एवं आधे बारदाने शासन द्वारा प्रदाय किया जाएगा और जो किसान अपने बारदाने से बेचेंगे उसका 15 रुपये प्रति बारदाने से उनके खाते में भुगतान किया जाएगा फिर एक नया आदेश जारी हुआ कि शासन का प्लास्टिक बारदाने से खरीदी होगी एवं किसानों से जूट का बारदाना से खरीदी किया जाएगा जिसका किसान पुरजोर विरोध कर रहे हैं क्योंकि किसानों के पास जूट के बारदाने नही है और वे अपने सहूलियत के प्लास्टिक बारदाने से बेचेंगे।

इसी बात पर आज सोहागपुर मण्डी में जमकर बवाल मचा जिसमें किसान उग्र होकर आंदोलन करने सडक़ पर उतर आए, जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम भूपेंद्र साहू एवं तहसीलदार राकेश साहू ने आकर मौके पर किसानों को समझाइश दी। समिति प्रबंधक को चेताया कि आगे से ऐसा नही होना चाहिए बारदाने खत्म होने के पहले ही व्यवस्था किया जावे एवं प्रशानिक अधिकारी  वहाँ स्वयं उपस्थित रहकर बारदाने की व्यवस्था करवाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news