दुर्ग

कोरोना वॉरियर्स को कर्मवीर सम्मान, गृहमंत्री ने की हौसलों की तारीफ
31-Dec-2020 3:27 PM
कोरोना वॉरियर्स को कर्मवीर सम्मान,  गृहमंत्री ने की हौसलों की तारीफ

श्री साई बाबा मंदिर का वार्षिक महोत्सव 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 दिसंबर।
कसारीडीह सिविल लाइन स्थित श्री सांई बाबा मंदिर समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय 44वें वार्षिक महोत्सव में मानव सेवा-माधव सेवा को चरितार्थ करते हुए सेवाभाव की मिसाल पेश की गई। महोत्सव के अंतिम दिन समिति ने कोरोना संकटकाल में पीडि़तों को मदद पहुंचाने वाले 18 सामाजिक संगठनों व 15 समाजसेवियों को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया। वहीं गरीब व असहाय लोगों को कंबल का वितरण कर मानव सेवा का संदेश दिया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित कर उनके हौसले की तारीफ  की। इस अवसर पर समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू द्वारा सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों की सेवा को सबसे बड़ा सेवा बताया गया।

 समारोह में श्री गुरुसिंग सभा दुर्ग, सिंधी समाज दुर्ग, अग्रवाल समाज दुर्ग, जनसमर्पण सेवा संस्था, नवदृष्टि फाउंडेशन, श्री महावीर जैन कोविड सेंटर दुर्ग, साई प्रसादालय जिला अस्पताल दुर्ग, जनसमर्पण रक्तदान संगठन दुर्ग, रक्षक ग्रुप दुर्ग, आस्था संगठन दुर्ग, श्री राजस्थानी गौंड़ ब्राम्हण समाज दुर्ग, मुस्कान फाउंडेशन दुर्ग, मातृछाया सेवा भारती संस्था दुर्ग, छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग, छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति दुर्ग, प्रेस क्लब दुर्ग, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्रीज जिला दुर्ग, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दुर्ग, समाजसेवी विश्वनाथ पाणिग्राही, नगर निगम दुर्ग के कर्मशाला प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ठाकुर के अलावा शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में कोरोना पीडि़तों का दाह संस्कार करने वाले नगर निगम के 5 कर्मचारी व कोरोना संबंधी आवश्यक सेवा में लगे नगर निगम दुर्ग के वाहन चालक, हेल्पर के साथ-साथ सफाई कामगारों को सम्मानित किया गया है। वहीं नगपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्रेसर रहे स्व. विजय यादव व साइंस कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी स्व. मोहम्मद मेहमूद को मरणोपरांत कर्मवीर सम्मान दिया गया।  यह सम्मान उनकी पत्नियों को प्रदान किया गया। 

समारोह के दौरान लोगों ने कोरोनाकाल में सेवा देने सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों का उत्साहवर्धन करने में कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ी। जिससे समारोह में अद्भुत माहौल बना।  मंच संचालन समिति के सत्येन्द्र सिंह राजपूत व प्रो. ज्योति धारकर ने किया।  इस अवसर पर आरएन वर्मा, दीपक साहू, रायसिंह ढिकोला, रामकली यादव, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह, रत्ना नारमदेव, अरुण मिश्रा, सईद खान, संतोष मिश्रा,कुलवंत भाटिया, राज आड़तिया, ईश्वर सिंग राजपूत, संजय देशमुख के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news