राजनांदगांव

दर्जनभर नक्सलियों को ढेर करने वाले 25 जवानों को आउट-ऑफ-टर्न-प्रमोशन
06-Jan-2021 2:00 PM
दर्जनभर नक्सलियों को ढेर करने वाले 25 जवानों को आउट-ऑफ-टर्न-प्रमोशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
जिले में नक्सलियों के खिलाफ अदम्य साहस के बूते मुठभेड़ों में नक्सलियों को मारने वाले जवानों को पुलिस महकमे ने आउट-ऑफ-टर्न-प्रमोशन देकर उनका हौसला अफजाई किया है। करीब डेढ़ साल पहले शहीद सप्ताह के आखिरी दिन बाघनदी क्षेत्र के शेरपाल के जंगल में 3 अगस्त 2019 को दर्रेकसा दलम के 7 हार्डकोर नक्सली  और गुजरे साल 8 मई 2020 को मानपुर के परदोनी जंगल में 4 नक्सलियों को मारने वाले 25 जवानों को उनके मौजूदा पद से पदोन्नति दी है। बताया जा रहा है कि 11 नक्सली दोनों मुठभेड़ में पुलिस के हाथों मारे गए थे। नक्सलियों को दोनों मुठभेड़ में जबर्दस्त नुकसान उठाना पड़ा था।

मिली जानकारी के अनुसार 3 अगस्त 2019 को बाघनदी क्षेत्र के ग्राम शेरपार काली पहाड़ी में हुए पुलिस माओवादी मारे गए थे। वहां जंगल से पुलिस ने एक नग एके-47, एक नग कार्बाईन, एक नग 303 रायफर, दो नग 315 बोर बंदूक, एक नग 12 बोर बंदूक एवं एक नग सिंगल शाट सहित एके-47 के 31 नग कारतूस, 3030 रायफल के 24 नग कारतूस, 315 बोर बंदूक के 40 नग कारतूस, 9 एमएम के 4 नग कारतूस, एक नग 50 किलो का कुकर आईईडी, सात नग पिट्ठू, एक नग मोटोरोला, वायरलेस सेट भारी मात्रा में नक्सल साहित्य, मेडिकल सामान एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया गया है। उक्त माओवादी के मारे जाने से एमएमसी जोन अंतर्गत जीआरबी डिवीजन के दर्रेकसा एरिया कमेटी एवं प्लाटून नंबर एक को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

वहीं 8 मई 2020 को मानपुर के ग्राम परदोनी जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कुल 4 हार्डकोर माओवादी मारे गए थे तथा एके-47 रायफल एक नग, एसएलआ रायफल एक नग, सिंगल शाट 315 बोर दो नग, एके-47 कारतूस 25 नग, 315 बोर कारतूस 8 नग, 9 एमएम कारतूस 7 नग, एके-47 मैग्जिन दो नग, एसएलआर मैग्जिन दो नग, एसएलआर मैग्जिन एक, रेडियो पिट्ठू, सोलर प्लेट, दैनिक उपयोग के सामान, मेडिकल किट और 25840 रुपए भी बरामद किया गया। उक्त माओवादी के मारे जाने से डीकेएसजेडसी जोन अंतर्गत आरकेबी डिवीजन के मोहला-औंधी संयुक्त एरिया कमेटी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
 
उपरोक्त दोनों घटनाओं में जिले में कार्यरत जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं छसबल के अधिकारी जवानों द्वारा मौके पर अदम्य साहस सूझबूझ व सामंजस्य का उदाहरण पेश करते हुए बहादुरी एवं कार्यकुशलता का परिचय देते कुल 11 माओवादियों को मार गिराने एवं भारी मात्रा में आटोमेटिक हथियार एवं एम्युनेशन बरामद करने में सफलता मिली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news