राजनांदगांव

आयुष स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों ने उठाया लाभ
06-Jan-2021 3:57 PM
आयुष स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों ने उठाया लाभ

नि:शुल्क उपचार के साथ मुफ्त में दवाईयां वितरित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 6 जनवरी।
विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला का 377 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। आयुष संचानालय के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में सुबह से शाम तक मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। आयुष मेला में आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ व अनुभवी चिकित्सकों ने सामान्य बीमारियों के अलावा गंभीर रोगों के मरीजों का नि:शुल्क  उपचार कर उन्हें चिकित्सकीय मार्गदर्शन दिया। शिविर में मरीजों को मुफ्त मेें दवाईयां भी वितरित की गई।

डॉ. अरविंद मरावी के मार्गदर्शन में ब्लॉक मुख्यालय में नववर्ष में एक दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। सोमवार को चौकी-चिल्हाटी मुख्य मार्ग में कॉलेज ग्राउंड में आयोजित शिविर का उद्घाटन खुज्जी विधायक छन्नी साहू व नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया। इस अवसर पर चंदू साहू, मनीष बंसोड, मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद, अविनाश कोमरे, शीतल भुआर्य, सविता मानिकपुरी, प्रमोद ठलाल, रजिया बेगम एवं अन्य कांग्रेसी नेता अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

शिविर में डॉ. अनिरूद्ध पटेल, डॉ. नरोत्तम नेताम, डॉ. हर्षा चौरसिया, डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा, डॉ. इकबाल हुसैन एवं टीम ने मरीजों का नि:शुल्क उपचार कर चिकित्सकीय मार्गदर्शन दिया। शिविर प्रभारी डॉ. हुसैन ने बताया कि शिविर में कुल 377 मरीज लाभान्वितत हुए। 
आयुष मेला में साधारण बीमारी सर्दी, खांसी, जुकाम के अलावा उदर, वात, भगंदर सहित महिला रोगों से जुड़े बीमारियों का उपचार कर उन्हें मुफ्त में दवाईयां दी गई। शिविर में सभा का संचालन डॉ. इकबाल हुसैन व आभार ज्ञापन डॉ. अनिरूद्ध पटेल ने किया। 

आयुर्वेद से चिकित्सा उपचार श्रेष्ठ व गुणकारी 
एक दिवसीय शिविर एवं आयुष मेला का उद्घाटन करते खुज्जी विधायक छन्नी साहू एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने प्राकृतिक पद्धति आयुर्वेद से चिकित्सा उपचार को श्रेष्ठ व गुणकारी बताया। उन्होंने कहा कि इलाज की यह पुरानी पद्धति हर दृष्टिकोण से सर्वोत्तम है। इसका कोई साईड इफेक्ट नहीं है और यह सर्वसुगम है तथा कम खर्च में हम अपना उपचार देशी पद्धति से कर सकते हैं। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि भारत विश्वगुरू रहा है और भारत की इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति को विश्व के अन्य देशों ने भी अनुकरण किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news