दुर्ग

दुर्ग स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे जीएम
09-Jan-2021 3:13 PM
दुर्ग स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे  रेलवे जीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 जनवरी।
दल्लीराजहरा, बालोद में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद रेलवे महाप्रबंधक दुर्ग स्टेशन पर सेलून द्वारा दोपहर लगभग 3.25 बजे पहुंचे। आते ही उन्होंने दुर्ग विधायक से चर्चा की। इसके बाद में पत्रकारों से चर्चा कर जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों से समस्या संबंधी ज्ञापन लिए। 

वाशिंग लाइन का निरीक्षण करने के बाद लगभग 4.40 बजे वे रायपुर रवाना हो गए। उनके साथ रेलवे मंडल रायपुर के डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता सहित हर विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। रेलवे जोन बिलासपुर के महाप्रबंधक गौतम बेनर्जी दोपहर 3.25 बजे दुर्ग स्टेशन पर पहुंचे। पहले से सभाकक्ष में मौजूद विधायक अरूण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल से चर्चा की। 

वे जनप्रतिनिधियों, संगठनों के पदाधिकारियों, रेलवे यात्री संघ के सदस्यों आदि की समस्या सुनी और उससे ज्ञापन लेकर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया।श्री बेनर्जी कोचिंग यार्ड कार द्वारा गए। वहां पर तीसरी पिट लाइन के कार्य तथा वाशिंग लाइन में गाड़ी मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण किया। वहां से वे वापस दुर्ग स्टेशन पहुंचे और सेलून द्वारा रायपुर की ओर रवाना हो गए। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में श्री बेनर्जी ने कहा कि हर साल निरीक्षण किया जाता है।

राजहरा-दुर्ग-रायपुर के बीच अंडरब्रिज व फ्लाई ओवर के काम किए जा रहे हैं। जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए लोकल ट्रेन चलाने पर निर्णय लिया जा सकता है। कई शिकायतें व सुझाव लोगों द्वारा मिले हैं। उनकी समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। कोचिंग यार्ड में तैयार नई तीसरी पिट लाइन एवं साइक्लिंग प्लांट के लिए तैयार किए गए तालाब का शुभारंभ जीएम श्री बेनर्जी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news